मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में शावक के साथ विचरण करती दिखी MT-6 बाघिन

कोटा। जिले में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से वन्य प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जहां पर MT-6 ने पहली बार एक शावक को जन्म दिया और वह शावक के साथ रिजर्व में विचरण करती हुई भी नजर आई है। रणथंभौर टाइगर सेंचुरी से करीब ढाई साल की उम्र में इस बाघिन को कोटा मुकुंदरा टाइगर सेंचुरी में शिफ्ट किया गया था। जिसकी MT-5 बाघ के साथ मेटिंग हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक MT-6 3 साल से अधिक उम्र की है। जबकि टाइगर MT-5 लगभग 8 वर्ष का है।

सेंचुरी में शावक के साथ बाघिन के विचरण का फोटो वन मंत्री ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। सेंचुरी में लगे कैमरे में यह रोचक तस्वीर कैद हुई। सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आने के बाद कोटा में पर्यावरण और वन्य जीव प्रेमियों ने भी राहत की सास के साथ खुशी भी जाहिर की है। वन अधिकारियों के मुताबिक बाघिन MT-6 को साल 2023 के अक्टूबर महीने में कोटा में शिफ्ट किया गया था। वहीं वन विभाग के मुताबिक MT-6 की टेरिटरी एरिया में अब स्टाफ को भी बढ़ा दिया जाएगा।

वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बाघिन और शावक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा कि संसदीय क्षेत्र कोटा के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघिन MT-6 के नन्हे शावक का आगमन न केवल वन्य जीव प्रेमियों के लिए बल्कि समस्त कोटा वासियों के लिए भी हर्ष का विषय है। मुकुंदरा में जल्द ही बाघ-बाघिन की शिफ्टिंग भी हो जाएगी। ताकि टाइगर सफारी की दिशा में हम आगे बढ़ सके।

स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में मॉडल शहर बनेगा कोटा: लोकसभा अध्यक्ष बिरला

श्रीनाथपुरम स्टेडियम में सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट और जिम हॉल के कार्य शुरू

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को श्रीनाथपुरम स्टेडियम में सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, फुटबॉल ग्राउंड, दर्शक दीर्घा और जिम हॉल के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। बिरला ने कहा कि स्टेडियम में जो मौजूदा सिंथेटिक ट्रैक है, वह हमारे एथलीट्स का अभ्यास क्षेत्र है, जहां वे देश और प्रदेश के लिए मेडल लाने की तैयारी करते हैं। लेकिन आम नागरिकों की वॉकिंग जरूरतों को देखते हुए ट्रैक की आउटर साइड में एक अलग सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक बनाया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास में कोई बाधा न आए और नागरिकों को भी विशेष सुविधा मिल सके।

स्पीकर बिरला ने कहा कि कोटा आने वाले वर्षों में खेल सुविधा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएंगा। स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कोटा मॉडल शहर के रूप में विकसित हो इसके लिए कोटा में डेडिकेटेड स्पोर्ट्स सिटी की दिशा में कार्य प्रारंभ किया गया है। इस स्पोर्ट्स सिटी में एक ही छत के नीचे सभी खेलों की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

खेल केवल शरीर को नहीं, चरित्र को भी गढ़ते हैं। खेल अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रप्रेम सिखाते हैं। इसलिए आवश्यक है कि हम खेल और खिलाड़ियों दोनों का सम्मान करें और उन्हें बेहतर अवसर उपलब्ध कराएं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, केडीए आयुक्त ऋषभ मंडल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।

प्रतिभाओं को मिलेगा सशक्त मंच
विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि श्रीनाथपुरम स्टेडियम में 4 करोड़ की लागत से सिंथेटिक वॉकिंग ट्रेक, बास्केटबॉल कोर्ट के अलावा फुटबॉल ग्राउंड व दर्शक दीर्घा का नवीनीकरण होगा और एक सुसज्जित जिम हॉल का निर्माण किया जाएगा। श्रीनाथपुरम स्टेडियम को उन्होंने युवाओं को सशक्त बनाने का केंद्र बताया और कहा कि यहां जिन खेल सुविधाओं का शिलान्यास हुआ है, वे आने वाले समय में कोटा के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होंगी।

हाड़ौती अंचल के खिलाड़ी होंगे लाभान्वित
कोटा दक्षिण नगर निगम के महापौर राजीव अग्रवाल ने कहा कि श्रीनाथपुरम स्टेडियम में हो रहे खेल सुविधाओं के विस्तार से न केवल कोटा, बल्कि सम्पूर्ण हाड़ौती अंचल के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। भविष्य में इन्हीं मैदानों में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोटा का नाम रोशन करेंगे। यह विकास कार्य हमारे दोनों जनप्रतिनिधियों की दूरदृष्टि और संवेदनशील नेतृत्व का प्रमाण है।

आई बैंक सोसायटी ने किया अंधकार को रोशनी में बदलने वाले महादानियों का सम्मान

कोटा। आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान कोटा चेप्टर द्वारा रविवार को रोटरी बिनानी सभागार, शॉपिंग सेंटर में नेत्रदानी परिवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष के के कंजोलिया ने बताया कि समारोह में हाड़ौती क्षेत्र के 82 नेत्रदानी परिवारों का पुष्पमालाओं, शॉल, दुपट्टा और प्रशस्ति पत्रों से सम्मान किया गया।

सचिव सुरेश सेडवाल ने बताया कि कार्यक्रम नेत्रदान जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया और डा.सुरेश पाण्डेय द्वार डिजिटल प्रजेंटेशन के माध्यम से नेत्रदान की वैज्ञानिक प्रक्रिया को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य उर्जा मंत्री हीरालाल नागर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक संदीप शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल संगीता सक्सेना रही।

समर्पण की मिसाल बना कोटा चैप्टर
आई बैंक सोसायटी के कोटा चेप्टर के अध्यक्ष डॉ. के. के. कंजोलिया ने जानकारी दी कि आई बैंक सोसाइटी 2011 से संचालित है। संस्था अब तक कोटा संभाग में 2027 कॉर्निया प्राप्त कर चुकी है, जिनमें से 1141 कॉर्निया का सफल प्रत्यारोपण किया गया। संस्था का कोर्निया प्रत्यारोपित रेशो 56.73% है, जो राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है।आई बैंक सोसायटी,राजस्थान द्वारा वर्ष 2002 से कोर्निया प्रत्यारोपण का कार्य किया जा रहा है। उन्होने मई 2025 तक 25570 कॉर्निया प्राप्त किए थे जिसमें से 16369 कॉर्निया प्रत्यारोपित किए जा चुके हैं। अंत में अध्यक्ष डॉ. कंजोलिया ने “कोटा को नेत्रदान नगरी” बनाने का संकल्प दोहराया और नेत्रदानी परिवारों को कृतज्ञता के साथ नमन किया गया।

यह सिर्फ दान नहीं, जीवन दान है
आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान, कोटा चैप्टर के इस भावपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा,कि नेत्रदान उच्चतम दान है। इस दान से आप किसी व्यक्ति के अंधेरे जीवन में रंग भर देते हैं। नेत्रदान एक पुण्य व जीवन दान है संस्था द्वारा 16 हजार से अधिक लोगो के जीवन में रोशनी देना काबिले तारिफ है।

प्रतिवर्ष 5 लाख कॉर्निया की आवश्यकता
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश पांडेय ने अपने डिजिटल प्रेजेंटेशन के माध्यम से कॉर्निया प्रत्यारोपण के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारत में लगभग 1.8 करोड़ लोग अंधता या दृष्टिबाधिता से पीड़ित हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा 25.3 करोड़ तक पहुँच चुका है। इनमें से हर मिनट एक बच्चा और हर पाँच सेकंड में एक वयस्क दृष्टि खो रहा है। भारत में अंधता के प्रमुख कारणों में मोतियाबिंद (51%), ग्लूकोमा (8%), अपवर्तक दोष (21%), रेटिनल बीमारियाँ, और कॉर्नियल ब्लाइंडनेस (3%) शामिल हैं।

विशेष रूप से कॉर्नियल ब्लाइंडनेस कुल अंधता का भले ही 1% हो, लेकिन इसका सामाजिक और भावनात्मक प्रभाव अत्यधिक है। लगभग 1.2 लाख लोग पूर्ण कॉर्नियल अंधता से जूझ रहे हैं, जबकि 10 लाख से अधिक लोगों की दोनों आँखों की कॉर्निया प्रभावित है।

इसके अतिरिक्त, 68 लाख लोगों की एक आँख की कॉर्निया क्षतिग्रस्त है, जिससे उनकी दृष्टि आंशिक रूप से बाधित है। प्रतिवर्ष आवश्यक 1.5 लाख कॉर्निया की तुलना में मात्र 50–55 हजार ही उपलब्ध हो पाते हैं।डॉ. सुरेश पाण्डेय ने बताया कि एक नेत्रदान दो व्यक्तियों को दृष्टि का उपहार दे सकता है।

सर्वश्रेष्ठ दान
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि देहदान और नेत्रदान जैसे कार्य समाज में सबसे श्रेष्ठ माने गए हैं। जब कोई व्यक्ति इस धरती से चला जाता है, तब भी वह किसी और की दुनिया रोशन कर सकता है, इससे बड़ा कोई योगदान नहीं हो सकता। हम सबको मिलकर इस जनजागरण को अभियान का रूप देना होगा।”

एक कोर्निया से 4 जीवन रोशन
मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने संगीता सक्सेना ने कहा कि नेत्रदान केवल दृष्टिहीन को आंखें नहीं देता, यह एक नई सुबह की उम्मीद है। एक कॉर्निया से चार व्यक्त्यिों के जीवन में रोशनी दी जा सकती है।

अग्रवाल परिचय सम्मेलन: विवाह योग्य युवक- युवतियों की बढ़ती उम्र चिन्ता का विषय

युवक युवतियों के परिजनों ने अपने बच्चों का दिया परिचय

कोटा। अग्रवाल वैष्णव मोमीयान पंचायत के तत्वावधान में एक दिवसीय परिचय सम्मेलन अग्रसेन सभागार तलवंडी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक संजय गोयल, परमानन्द गर्ग व महेश मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा श्री अग्रसेनजी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके हुई।

परिचय सम्मेलन में विभिन्न स्थानों से आए 32 युवक – युवतियों व बच्चों के परिजनों ने परिचय दिया। उन्होंने अपनी पसंद नापसंद बताते हुए योग्य रिश्तों की चाह रखी। किसी ने नौकरी पेशा तो किसी नए व्यवसाय जीवनसाथी की चाहत बताई। किसी ने परिवार के साथ निभा कर चलने वाली जीवनसंगिनी की इच्छा व्यक्त की।

संस्था के अध्यक्ष चेतन मित्तल गोंदवाले, सचिव महेंद्र मित्तल मठवाले ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपना जीवन साथी चुनने का एक अच्छा मंच मिलता है। साथ ही वर्तमान में ऐसे आयोजनाें की नितांत आवश्यकता है। समाज मे बढ़ते तलाक के केस पर व केरियर के वजह से उम्र बढ़ रही है चिन्ता व्यक्त की।

महिला मण्डल की अध्यक्ष शिखा मित्तल व महामंत्री सुनीता गोयल ने बताया कि 265 युवक युवतियों की इलेक्ट्रॉनिक बायोडाटा फाइल भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर संरक्षक कैलाश गुप्ता, आरआर मित्तल, दिनेश गर्ग, मधु मित्तल मठवाले, मीना मित्तल, अनिल मंगल, ललित एरन, आरएन गर्ग, मीना मित्तल अगरबत्ती वाले, महेंद्र मित्तल, गिर्राज मित्तल, शिव प्रकाश गोयल, माया अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल सहित समाजबंधु उपस्थित थे।

पठारी पानी से बचाने के लिए 19.45 करोड़ से बनेगा डायवर्जन चैनल: हीरालाल नागर

मंत्री श्री नागर ने देवली क्षैत्र में किया 22.45 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास

कोटा/ देवली/ कनवास। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बालूखेड़ा चौकी पर देर रात आयोजित समारोह में बालूहेडा, झालरी, देवली ग्राम पंचायत क्षैत्र के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान कनवास तहसील में किसानों के खेतों को पठारी पानी से बचाने के लिए 19.45 करोड रुपए की लागत से बनने वाले पोकलिया खाल डायवर्जन चैनल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि डायवर्जन चैनल की वर्षों पुरानी मांग थी। जल भराव से फसलें नष्ट होती थी। अब डायवर्जन चैनल बन जाने से खेतों में पानी नहीं भरेगा। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कार्य में यदि गुणवत्ता कमजोर पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन को 11 साल हो गए हैं।

आमजन से जुड़े जन कल्याण के कार्यों की लंबी सूची है। विकास योजनाओं और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। स्वच्छता से लेकर सुरक्षा तक देश में परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति मिली है।

खाद्य सुरक्षा, किसान सम्मान निधि मिल रही है। पिछली कांग्रेस सरकार में खाद्य सुरक्षा योजना में एक भी नाम नहीं जुड़ा। कार्यकर्त्ता जनता के हित में किए जाने वाले इन कार्यों को लोगों तक पहुंचाएं और जो लोग इनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, कार्यकर्ता उनका सहयोग करें।

मंत्री श्री नागर ने झालरी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अंतर्गत बावड़ी का जीर्णोद्धार कार्य व पालाहेड़ा में महादेव मंदिर के पास वृक्ष कुंज के कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा गोपालपुरा में चारागाह विकास फलदार पौधरोपण, नियाना तलाई निर्माण कार्य, खेड़ी एनीकट निर्माण कार्य, खेड़ी जल संगह्रण संरचना का रिनोवेशन, खेड़ी जल संरक्षण संरचना का रिनोवेशन एवं नाला गहारीकरण, झालरी वृक्ष कुंज, रूपहेड़ा एनीकट रिनोवेशन एवं नाला स्थिरीकरण कार्य, रूपाहेड़ा रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य,

तलाई रिनोवेशन मय पक्का बेस्टवेयर संगरिया बस्ती के पास, नियाना चारागाह विकास फलदार पौधारोपण, गरमोड़ी एनीकेट निर्माण एवं पोकल्याखाल गहरीकरण कार्य, पालाहेडा तलाई रिनोवेशन, पालाहेडा खेल के मैदान के पास रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, कचोलिया हनुमान जी के मंदिर के पास रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, खेडली काकूनिया सुरक्षा दीवार, खेडली काकूनिया सेफ्टीवाल निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया।

खेडली काकूनिया तलाई रिनोवेशन, बालूहेड़ा तलाई रिनोवेशन, पालाहेड़ा सेफ्टी वाल, पालाहेड़ा जल संरक्षण संरचना का लोकार्पण किया। मंत्री श्री नागर ने गरडाना रिटेनिंग वॉल, तलाई रिनोवेशन के कार्य का भी लोकार्पण किया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, मंडल अध्यक्ष विजयशंकर सैनी, सत्यवान नागर, शिवराज नागर, धनराज मीणा, दुष्यंत शर्मा, नंदकिशोर मालव, जुगल किशोर प्रजापति, महावीर बैरवा, लालचंद गुर्जर, विष्णु मालव समेत कईं लोग मौजूद रहे।

Stock Market: आने वाले सप्ताह में कैसा रहेगा शेयर बाजार, जानिए एक्सपर्ट से

नई दिल्ली। Stock Market This Week : स्थानीय शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह ईरान-इजरायल संघर्ष, ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों, मुद्रास्फीति के आंकड़ों और अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर निर्णय से तय होगी। एक्सपर्ट्स ने यह राय जताते हुए कहा है कि शुल्क से जुड़ी खबरें भी बाजार की दिशा को प्रभावित करेंगी।

निफ्टी50 कल 1.14 प्रतिशत और सेंसेक्स 1.30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.90 प्रतिशत, बीएसई स्मॉलकैप में 0.13 प्रतिशत, निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.9 प्रतिशत की गिरावट बीते हफ्ते देखने को मिली थी। निफ्टी इंडेक्स में इटरनल, अडानी पोर्ट्स, टाइटन कंपनी, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 3 से 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुआ है।

पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बीच बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ। बाजार में जोखिम से बचने की भावना दिखाई दी। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और आपूर्ति में अड़चन की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी अल्मंड्ज़ इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के बिक्री प्रमुख केतन विकम ने कहा, “इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बाद भारतीय शेयर बाजारों का रुख वैश्विक बाजारों से तय होने की संभावना है। बाजार में निराशा देखने को मिल सकती है, जिससे निवेशक जोखिम वाली संपत्तियों से दूरी बना सकते हैं।

इसके अलावा कारोबारी बुधवार को फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले सतर्कता बरतेंगे। जापान और ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक भी अपनी ब्याज दरों की अलग-अलग घोषणा करेंगे।” पिछले सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट आई। कमजोर वैश्विक बाजारों और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

फेडरल रिजर्व की बैठक पर भी रहेगी निगाह
जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, “आगे की ओर देखें, तो ऊंचे मूल्यांकन और भू-राजनीतिक जोखिमों के बीच निवेशक सतर्कता बरतेंगे। अब सभी की निगाहें आगामी फेडरल रिजर्व की बैठक पर है। भविष्य के नीतिगत संकेतों के लिए फेडरल रिजर्व की टिप्पणी और आर्थिक अनुमान पर सभी की नजर रहेगी।”

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइसप्रेसीडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा ने कहा, “आगामी दिनों में भू-राजनीतिक अनिश्चितता और केंद्रीय बैंक की महत्वपूर्ण बैठकों के बीच बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की आशंका है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आगामी नीतिगत निर्णय पर कड़ी नजर रखी जाएगी।”

उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर मानसून की प्रगति, कच्चे तेल की कीमतों के रुझान, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों और एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की गतिविधियों पर सभी का ध्यान रहेगा। एक्सपर्ट्स ने कहा कि वैश्विक बाजार का रुख और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निवेशक नजर रखेंगे।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “कुल मिलाकर, हम उम्मीद करते हैं कि कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बाजार में सुस्ती बनी रहेगी, जबकि उद्योग आधारित खबरों से विभिन्न क्षेत्रों की गतिविधियां प्रभावित होंगी।”

निवेश को पैसा रखिये तैयार, इस हफ्ते खुलेंगे 6 कंपनियों के IPO, जानिए डीटेल्स

नई दिल्ली। IPO News : इस हफ्ते 6 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा। इसमें 5 कंपनियों का एनएसई सेगमेंट और एक कंपनी का आईपीओ मेनबोर्ड आईपीओ है। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी का आईपीओ किस दिन खुलेगा?

  1. Patil Automation IPO
    इस कंपनी के आईपीओ का साइज 69.61 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने 114 रुपये से 120 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। पाटिल ऑटोमेशन लिमिटेड आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का है। जिसकी वजह से निवेशकों को 1,36,800 रुपये का दांव लगाना होगा। यह एसएमई आईपीओ 16 जून से 18 जून तक खुला रहेगा। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 21 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।
  2. Samay Project Services IPO
    कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 32 रुपये से 34 रुपये प्रति शेयर है। यह आईपीओ 16 जून से 18 जून तक खुला रहेगा। कंपनी ने 4000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,28,000 रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
  3. Eppeltone Engineers IPO
    इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 125 रुपये से 128 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को 1,25,000 रुपये का दांव लगाना होगा। यह एसएमई आईपीओ 17 जून से 19 जून तक खुलेगा। बता दें, ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
  4. Influx Healthtech IPO
    कंपनी का आईपीओ 18 जून से 20 जून तक खुला रहेगा। ग्रे मार्केट यह आईपीओ 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 91 रुपये से 96 रुपये है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,09,200 रुपये का दांव लगाना पड़ा है।
  5. Mayasheel Ventures IPO
    यह आईपीओ 20 जून से 24 जून तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 44 रुपये से 47 रुपये तक प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 3000 शेयरों का 1,32,000 रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।
  6. Arisinfra Solutions IPO
    यह आईपीओ 18 जून से 20 जून तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 499.60 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 210 रुपये से 222 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 67 शेयरों का लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम से 14,070 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर यह स्टॉक ट्रेड कर रहा है।

अहमदाबाद प्लेन हादसे में हुआ एक ओर चमत्कार, मलबे में मिली बाल गोपाल की मूर्ति

अहमदाबाद। पिछले दिनों यहां हुए विमान हादसे ने गुजरात ही नहीं पूरे देश को झकझोर दिया है। 12 जून की दोपहर एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ी तो थी लंदन के लिए पर टेकऑफ के कुछ सेकेंड के भीतर ही सब तबाह हो गया।

241 जिंदगियों के साथ मेडिकल हॉस्टल के मेस में भोजन कर रहे छात्र और आसपास के लोग भी इस भयंकर हादसे में खुद को गंवा बैठे। इस बीच लोगों ने चमत्कार भी देखे। 242 लोगों में जिंदा बचकर निकले एकमात्र शख्स विश्वास कुमार रमेश तो थे ही,उनके अलावा हिंदुओं की पवित्र ग्रंथ गीता भी सुरक्षित मिली।

अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद भगवान कृष्ण के बाल रूप की एक मूरत भी बाल-बाल बच गई। वीडियो शेयर करने वाला खुद यह देखकर हैरान है।

एक्स पर निखल सैनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में भीषण आग की वजह से आस-पास की हर चीज पिघल गई, फिर भी भगवान कृष्ण की यह मूर्ति पूरी तरह से सुरक्षित रही,यहां तक कि इस पर लगा कपड़ा भी जस का तस रहा। हम किसी अंधविश्वास को सही नहीं ठहरा रहे हैं,लेकिन इतने ज्यादा तापमान पर,इसका अछूता रहना वाकई हैरान करने वाला है।

वीडियो में क्या है?
वीडियो मात्र 9 सेकेंड का है। निखिल सैनी ने दावा किया है कि अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान के क्रैश होने के बाद भी भगवान कृष्ण के बाल रूप की यह छोटी सी मूर्ति बिल्कुल सुरक्षित है। ताज्जुब यह भी है कि इस वीडियो की शुरुआत में एक आईफोन भी दिख रहा है जो फुली डैमेज नहीं हुआ है। भगवान कृष्ण के पास कंगल के आकार का सोना भी दिख रहा है जो बिल्कुल भी नहीं गला है।

5800mAh की बैटरी वाला ओप्पो का यह वाटर प्रूफ फोन अब भारत में धूम मचाएगा

नई दिल्ली। ओप्पो ने भारत में डाइमेंसिटी 6300 चिप और 5800mAh की बैटरी से लैस Oppo A5 Pro 5G को लॉन्च किया था। अब स्मार्टप्रिक्स की एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि ब्रांड जल्द ही देश में Oppo A5 5G लॉन्च करेगा।

रिपोर्ट में इसके फ्रंट डिजाइन को दिखाने के लिए फोन का एक लाइव शॉट शेयर किया है। जैसा कि नीचे देखा जा सकता है, स्नैपशॉट – जो “अबाउट डिवाइस” पेज दिखा रहा है – ने डिवाइस के खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है।

Oppo A5 5G के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
तस्वीर से पता चलता है कि ओप्पो A5 5G में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.6-इंच (16.94 सेमी) डिस्प्ले होगा। फोन का मॉडल नंबर CPH2751 है और यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कलरओएस 15.0 पर चलता है। यह परफॉर्मेंस बूस्टर के रूप में ट्रिनिटी इंजन के साथ भी आता है।

ओप्पो A5 5G में डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 6GB रैम, 4GB वर्चुअल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। कैमरा कॉन्फिगरेशन और फास्ट चार्जिंग स्पेसिफिकेशन जैसे अन्य डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है।

वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आएगा फोन
इन लीक्स से पता चलता है कि भारत में वही ओप्पो A5 5G मॉडल मिल सकता है जो पहले से ही दूसरे देशों में उपलब्ध है। इसलिए, डिवाइस में एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला एलसीडी पैनल, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन होने की उम्मीद है। इसमें 8-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 50-मेगापिक्सेल + 2-मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सिस्टम हो सकता है। फोन के अन्य खास फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 45W फास्ट चार्जिंग और IP68/IP69 रेटेड चेसिस शामिल हैं।

इतनी हो सकती है कीमत
ओप्पो A5 5G दो कॉन्फिगरेशन में आएगा – 8GB+128GB और 8GB+256GB। बेस मॉडल की कीमत 15,500 रुपये (~$180) होने की उम्मीद है।

Motorola का वॉटर प्रोटेक्शन वाला यह धांसू फोन 4 हजार रुपये सस्ता हुआ, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली। मोटोरोला का वॉटर प्रोटेक्शन वाला धांसू फोन- Motorola Edge 50 Fusion एक बार फिर से जबर्दस्त डील में मिल रहा है। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लॉन्च से वक्त 24,999 रुपये है। अब यह फोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट की एपिक जून सेल में यह फोन 20,999 रुपये के प्राइस टैग यानी 4 हजार रुपये सस्ते में मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप ऐक्सिस बैंक के सुपरमनी रूपे क्रेडिट कार्ड के यूपीआई ट्रांजैक्शन करेंगे, तो आपको 500 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक।

फोन पर कंपनी 16,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फ्लिपकार्ट की एपिक जून सेल 18 जून तक चलेगी। मोटोरोला के इस फोन में 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा, 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग और डॉल्बी ऐटमॉस साउंड जैसे जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के इस फोन में आपको 2400 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 दिया गया है।

फोन का मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। डिवाइस के रियर में एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन वाले इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इस फोन में आपको स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी ऐटमॉस मिलेगा।