Wholesale inflation: मई में थोक महंगाई दर घटकर 14 महीने के निचले स्तर पर

नई दिल्ली। Wholesale inflation: भारत की थोक महंगाई दर (WPI) मई 2025 में घटकर 0.39 फीसदी रह गई, जो पिछले 14 महीनों का सबसे निचला स्तर है। अप्रैल में यह दर 0.85 फीसदी थी। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं, फ्यूल और प्राइमरी प्रोडक्ट्स की कीमतों में नरमी आने से यह गिरावट दर्ज की गई है।

कॉमर्स मिनिस्ट्री ने बयान में कहा, “…मुख्य तौर पर खाद्य उत्पादों, बिजली, अन्य विनिर्माण, रसायनों व रासायनिक उत्पादों, अन्य परिवहन उपकरणों और गैर-खाद्य वस्तुओं के विनिर्माण आदि की कीमतों में वृद्धि इसकी मुख्य वजह रही।”

प्राइमरी प्रोडक्ट्स की महंगाई दर अप्रैल के -1.44% से घटकर मई में -2.02% रह गई। वहीं, कोर WPI महंगाई दर (जिसमें खाद्य और ईंधन शामिल नहीं होते) अप्रैल के 1.5% से घटकर मई में 0.9% रही।

थोक खाद्य महंगाई दर घटी
मई में थोक खाद्य महंगाई दर घटकर 1.72 फीसदी रह गई, जो अप्रैल में 2.55 फीसदी थी। यह थोक खाद्य कीमतों में नरमी को दर्शाता है। हालांकि, WPI फूड इंडेक्स अप्रैल के 189.3 से बढ़कर मई में 189.5 हो गया।

मई में प्राइमरी खाद्य उत्पादों की कीमतों में 1.56 फीसदी की गिरावट आई, जो लगातार दूसरा महीना है जब इसमें गिरावट देखी गई। सब्जियों (-21.6%), दालों (-10.4%), आलू (-29.4%) और प्याज (-14.4%) की कीमतों में बड़ी गिरावट इसका प्रमुख कारण रही। अंडा, मांस और मछली जैसे प्रोटीन युक्त उत्पादों की कीमतों में भी लगातार दूसरे महीने 1.01% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, अनाज (2.56%), धान (0.96%) और गेहूं (5.75%) में मूल्य वृद्धि की रफ्तार कुछ धीमी रही।

फ्यूल और पावर की थोक महंगाई गिरी
मई में फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर और गिरकर -2.27% रही, जो अप्रैल में -2.18% थी। इस कैटेगरी का इंडेक्स मई 2025 में 0.95 फीसदी गिरकर 146.7 पर आ गया, जो अप्रैल में 148.1 था। इस दौरान खनिज तेलों की कीमतों में 2.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि कोयला और बिजली की कीमतों में क्रमशः 0.81 फीसदी और 0.80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

मैन्यूफैक्चरिंग की महंगाई पड़ी नरम
मई में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर घटकर 2.04 फीसदी रही, जो अप्रैल में 2.62 फीसदी थी। यह थोक महंगाई में गिरावट ऐसे समय में आई है जब खुदरा महंगाई दर (CPI) भी मई में गिरकर 75 महीने के निचले स्तर 2.82 फीसदी पर पहुंच गई थी। इसकी प्रमुख वजह सब्जियों और दालों की कीमतों में तेज गिरावट रही।

Stock Market: सेंसेक्स 678 अंक उछलकर 81796 पर बंद, निफ्टी 24940 के पार

नई दिल्ली। Stock Market Closed : आखिरकार शेयर बाजार में हो रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। सेंसेक्स और निफ्टी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स आज 677.55 अंक या फिर 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,796.15 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.92 प्रतिशत या फिर 227.90 अंक की तेजी के साथ 24,946.50 अंक पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स में आज 30 में से 27 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा के शेयरों में 2-2 प्रतिशत की तेजी मार्केट के क्लोजिंग के टाइम पर देखने को मिली है। वहीं, टीसीएस, एचसीएलटेक, इटरनल, एशियनपेंट्स, टाटा स्टील, कोटकबैंक के शेयरों में 1-1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों ने मजबूती दिखाई और 16 जून को तेज उछाल दर्ज किया। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑयल शेयरों में तेजी के बीच कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स 677.55 अंक उछलकर 81,796.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निप्टी-50 227.90 अंक की तेजी के साथ 24,946.50 के स्तर पर बंद हुआ।

30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स सोमवार को 81,034.45 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 81,865.82 के ऊपरी और 81,012.31 के निचले स्तर तक पहुंचा और अंत में 677.55 अंक या 0.84% की तेजी के साथ 81,796.15 पर बंद हुआ।

इसी तरह, 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी-50 24,732.35 के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान यह बेंचमार्क इंडेक्स 24,967.10 के ऊपरी और 24,703.60 के निचले स्तर तक पहुंचा और अंत में 227.9 अंकों या 0.92% की बढ़त रही और यह 24,946.50 के स्तर पर बंद हुआ।

देश की सबसे सस्ती 7-सीटर SUV नए अंदाज में होगी लॉन्च, जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली। रेनॉल्ट इंडिया अपने पॉपुलर मॉडल ट्राइबर और किगर को मिड-साइकिल अपडेट देने जा रही है। हाल ही में रेनॉल्ट ट्राइबर और किगर फेसलिफ्ट को पहली बार कैमरे पर देखा गया था। भारत में बिक्री पर आने के बाद से इन दोनों मॉडलों में स्टाइलिंग अपडेट नहीं किए गए हैं। बता दें कि ट्राइबर को देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार भी माना जाता है। आइए जानते हैं लीक हुए स्पॉई शॉट्स के अनुसार रेनॉल्ट ट्राइबर और किगर में कितना बदलाव आएगा।

कुछ ऐसी होगी डिजाइन
स्पॉई शॉट्स के अनुसार, दोनों फेसलिफ्टेड वर्जन में अलॉय व्हील डिजाइन को अपडेट किया है। हालांकि, हम इन तस्वीरों में 2026 ट्राइबर फेसलिफ्ट के फ्रंट फेसिया को नहीं देख सकते हैं। वहीं, 2026 किगर फेसलिफ्ट के फ्रंट में बड़ा बदलाव साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। इसमें बीच में एक बड़ी ग्रिल है जो अब तक किसी भी रेनॉल्ट मॉडल पर नहीं देखी गई है।

पहली बार दिखेगी फॉग लैंप यूनिट
दूसरी ओर रेनॉल्ट ने हेडलैंप डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है क्योंकि नई किगर में समान हॉरिजॉन्टल ट्रिपल बैरल LED रिफ्लेक्टर सेटअप जारी है। हालांकि, हम एसयूवी में पहली बार फॉग लैंप यूनिट देख सकते हैं। कैप्चर की तरह ही फॉग लैंप को कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

पावरट्रेन में नहीं होगा बदलाव
अगर दोनों मॉडल के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं है। नई किगर में नेचुरली एस्पिरेटेड 1.0L 3-सिलेंडर और 1.0L 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। वहीं, नई ट्राइबर में केवल नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जाएगा। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT यूनिट दिए गए हैं।

Samsung का 5G फोन लॉन्च प्राइस से ₹9623 सस्ता हुआ, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। सैमसंग के फैन हैं और 20 हजार रुपये से कम में एक तगड़ा फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो अमेजन की खास डील आपके लिए ही है। यह डील सैमसंग गैलेक्सी F55 5G पर दी जा रही है। फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लॉन्च के समय 26,999 रुपये थी। अब यह फोन 17,376 का मिल रहा है। यानी यह फोन अपनी लॉन्च कीमत से 9623 रुपये सस्ता हो सकता है।

बैंक ऑफर में यह फोन 1 हजार रुपये तक और सस्ता हो सकता है। आप इस फोन को 521 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का सुपर AMOLED प्लस इन्फिनिटी-O डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। कंपनी इस फोन में 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 के साथ आता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

6000mAh बैटरी, 18GB रैम, मिलिट्री-ग्रेड वाला रियलमी का 5G फोन भारत में लांच

नई दिल्ली। Realme Narzo 80 Lite Launched: चीन की टेक कंपनी रियलमी ने आज भारत में अपने पावरफुल फोन रियलमी नार्ज़ो 80 लाइट 5G को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो किफायती कीमत में शानदार बैटरी लाइफ, मजबूत टिकाऊपन और तेज परफॉरमेंस चाहते हैं।

यह फोन बजट सेगमेंट में क्रांति लाने को तैयार है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट और मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आया है। फोन में 32MP AI कैमरा और 120Hz डिस्प्ले भी है। आइए, इस फोन की खासियतों और कीमत के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Realme Narzo 80 Lite की कीमत
रियलमी नार्ज़ो 80 लाइट 5G दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। फोन के 4GB + 128GB की कीमत 10,499 रुपये और 6GB + 128GB की कीमत 11,499 रुपये है। इस फोन को अमेजन, रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 16 जून 2025 से सेल किया जाने वाला है।

फीचर्स और स्पेक्स
रियलमी नार्ज़ो 80 लाइट 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट है। इसके साथ फोन में 18GB तक की डायनामिक रैम और 128GB ROM के साथ, यूजर्स को ऐप्स, गेम्स और फोटोज के लिए पर्याप्त स्टोरेज है। यह फोन रियलमी UI 6.0 के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ आई कम्फर्ट डिस्प्ले है, जो स्मूथ विज़ुअल्स और आंखों के लिए आरामदायक अनुभव प्रदान करता है। रियलमी नार्ज़ो 80 लाइट 5G में 6000mAh की विशाल बैटरी है, जो 46.6 घंटे तक कॉलिंग, 15.7 घंटे यूट्यूब स्ट्रीमिंग, 13.3 घंटे कैंडी क्रश सागा और 17.9 घंटे इंस्टाग्राम उपयोग प्रदान करती है। 5W रिवर्स चार्जिंग के साथ, यह फोन अन्य डिवाइसेज के लिए पावर बैंक की तरह काम करता है।

यह फोन रियलमी के आर्मरशेल™ टफ बिल्ड के साथ आता है, जिसमें मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H शॉक रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन शामिल है। यह 2 मीटर तक की ऊंचाई से गिरने पर भी सुरक्षित रहता है, जिसमें एयरबैग प्रोटेक्शन, रीइन्फोर्स्ड एल्यूमिनियम कॉर्नर और मजबूत किनारे शामिल हैं। IP64 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस इसे रोज़मर्रा के छींटों, धूल भरी आंधी और बारिश से बचाता है।

सिंधु जल पर एक्शन प्लान तैयार, नहर से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान तक पहुंचेगा पानी

नई दिल्ली। Indus Water Treaty: सिंधु नदी के पानी का पूरा इस्तेमाल करने के लिए भारत एक बड़ी योजना पर काम कर रहा है। यह योजना नदियों को आपस में जोड़ने की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू और कश्मीर से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पानी ले जाने के लिए 113 किलोमीटर लंबी नहर बनाने की तैयारी चल रही है।

यह नहर चिनाब नदी को रावी-ब्यास-सतलुज नदी प्रणाली से जोड़ेगी। इस योजना का लक्ष्य सिंधु जल समझौते के तहत भारत के हिस्से का बेहतर इस्तेमाल करना है। इससे पूर्वी (रावी, ब्यास, सतलुज) और पश्चिमी (सिंधु, झेलम, चिनाब) नदियों के पानी का सही उपयोग हो सकेगा और पाकिस्तान में बहने वाले अतिरिक्त पानी को रोका जा सकेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पचमढ़ी में बीजेपी के एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान इस बड़ी योजना का संकेत दिया था। उन्होंने कहा, ‘सिंधु का पानी तीन साल के भीतर नहरों के माध्यम से राजस्थान के श्री गंगानगर तक पहुंचाया जाएगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ‘पानी की हर बूंद के लिए तरस जाएगा।’ रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि प्रस्तावित नहर नेटवर्क जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 13 मौजूदा नहरों से जुड़ेगा और आखिरकार यह इंदिरा गांधी नहर प्रणाली में मिल जाएगा।

मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान के वरिष्ठ फेलो उत्तम सिन्हा ने कहा, ‘जम्मू और कश्मीर से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अतिरिक्त पानी भेजने से इलाके में पानी की उपलब्धता को संतुलित करने में मदद मिल सकती है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘आंतरिक स्तर पर पानी के वितरण में इस बदलाव से जलवायु परिवर्तन और बदलते वर्षा पैटर्न का सामना करना भारत के लिए ज्यादा आसान हो सकेगा।’

इस काम को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार रणबीर नहर की लंबाई 60 किलोमीटर से बढ़ाकर 120 किलोमीटर करने पर भी विचार कर रही है। साथ ही, प्रताप नहर का भी पूरी तरह से इस्तेमाल करने की तैयारी में है। इसके लिए फिजिबिलिटी असेसमेंट किए जा रहे हैं।

बहुउद्देशीय परियोजना को भी नई गति देने की तैयारी
यही नहीं, कई सालों से रुका हुआ कठुआ जिले का उझ बहुउद्देशीय परियोजना भी फिर से शुरू किया जा रहा है। उझ, रावी नदी की एक सहायक नदी है। पहले रावी नदी के अतिरिक्त पानी को पाकिस्तान में जाने से रोकने के लिए उझ के नीचे एक अलग रावी-ब्यास लिंक बनाने की योजना थी। अब यह बड़ी नहर योजना का हिस्सा होगी। इसमें ब्यास बेसिन में पानी स्थानांतरित करने के लिए एक बैराज और सुरंग शामिल होगी।

पनबिजली परियोजनाओं पर तेजी से काम
इन योजनाओं के अलावा, चिनाब नदी पर बने बागलीहार और सलाल हाइड्रो परियोजनाओं के जलाशयों से गाद निकालने जैसे छोटे समय के उपायों पर भी काम चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार भारत अपनी सिंधु प्रणाली के पानी का बेहतर उपयोग करने के लिए कई पनबिजली परियोजनाओं, जैसे- पाकल दुल (1,000 मेगावाट), रतले (850 मेगावाट), किरू (624 मेगावाट), और क्वार (540 मेगावाट) पर भी तेजी से काम कर रहा है।

दरअसल, मोदी सरकार की कोशिश है कि इन सारी परियोजनाओं के काम जल्द से जल्द पूरे हों,ताकि सिंधु नदी घाटी के पानी का इस्तेमाल भारतीय राज्यों के लिए हो सके। यही वजह है कि पर्यावरण मंत्रालय भी इस बात का पुख्ता इंतजाम कर चुका है कि इन परियोजनाओं को ग्रीन क्लियरेंस मिलने में जरा भी दे रही नहीं हो।

UPI में आज से बड़ा बदलाव, रिस्पॉन्स टाइम 30 सेकंड से घटाकर सिर्फ 10 सेकंड किया

नई दिल्ली। UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) में आज से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। NPCI (National Payments Corporation of India) के सर्कुलर के अनुसार यूपीआई API (Application Programming Interface) जैसे चेकिंग ट्रांजैक्शन स्टेटस और ट्रांजैक्शन रिवर्सल के लिए रिस्पॉन्स टाइम को 30 सेकंड से घटाकर सिर्फ 10 सेकंड कर दिया गया है। इसके अलावा वैलिडेट एड्रेस (पे, कलेक्ट) यूपीआई एपीआई के लिए रिस्पॉन्स टाइम 15 सेकंड से घटाकर 10 सेकंड कर दिया गया है।

नए बदलाव से रिमिटर बैंकों, बेनिफिशियरी बैंकों के साथ फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को फायदा होगा। क्विक रिस्पॉन्स टाइम के साथ यूपीआई यूजर पहले से बेहतर ट्रांजैक्शन एक्सपीरियंस की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि फेल ट्रांजैक्शन को रिवर्स या पेमेंट स्टेटस को चेक करने का टर्नअराउंड टाइम अब ​​काफी कम हो जाएगा। इसके लिए यूजर्स को पहले 30 सेकंड तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब यह काम केवल 10 सेकंड में होगा।

एनपीसीआई ने सर्कुलर में कहा ‘यूपीआई में किए गए बदलावों का मकसद यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है। मेंबर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे ताकि रिस्पॉन्सेज को रिवाइज्ड टाइम के अंदर संभाला जा सके। साथ ही अगर मेंबर्स के ऊपर पार्टनर या मर्चेंट की तरफ से कोई निर्भरता/कॉन्फिगरेशन चेंज है, तो उसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए।’

21 मई 2025 के एक सर्कुलर के अनुसार UPI सिस्टम अगस्त से दूसरे बड़े बदलावों को लागू करने के लिए तैयार है। सर्कुलर में कहा गया है कि PSP बैंक और/या अधिग्रहण करने वाले बैंक यह सुनिश्चित करेंगे कि यूपीआई को भेजे जाने वाले सभी API रिक्वेस्ट को सही यूसेज के लिए मॉनिटर और मॉडरेट किया जाए। नई गाइडलाइन्स के लागू होने के बाद आपको बैलेंस इंक्वायरी, लिस्ट अकाउंट और ऑटोपे मैंडेट एग्जिक्यूशन में बदलाव देखने को मिलेगा।

Stock Market: ईरान-इजरायल टेंशन के बीच सेंसेक्स-निफ्टी डे हाई से फिसले

नई दिल्ली। Stock Market updated: ईरान-इजरायल टेंशन के बीच घरेलू शेयर मार्केट की चाल एक बार फिर बदल गई है। सेंसेक्स में बढ़त अब केवल 33 अंकों की रह गई है। अब यह 81151 पर आ गया है। एक समय 81409 पर पहुंच गया था। दूसरी ओर निफ्टी भी 24817 पर पहुंचने के बाद फिसल कर 24725 पर आ गया है।

ईरान-इजरायल टेंशन के बीच घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत कमजाेर रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84 अंकों की गिरावट के साथ 81034 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 13 अंक ऊपर 24732 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

Vivo का यह 5G फोन 5500 रुपये हुआ सस्ता, जानिए ऑफर्स और कीमत

नई दिल्ली। वीवो के प्रीमियम फोन- Vivo X200 5G पर जबर्दस्त डील दी जा रही है, जिसे आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते। फोन के 12जीबी रैम और 128जीबी रे इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। सेल में आप इसे 5 हजार रुपये के फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

यह ऑफर 30 जून तक वैलिड रहेगा। फोन पर 1979 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस डिवाइस की कीमत को 48,550 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2800 x 1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल भी मिलेगा। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Immortalis-G925 GPU के साथ डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

फोन में दी गई बैटरी 5800mAh की है, जो 90 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में 5G, Wi-Fi 7 802.11 be, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।

512GB स्टोरेज वाले इन फोन्स पर टॉप डील्स, जानिए किस पर कितनी छूट

नई दिल्ली। अगर आप ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिसमें स्टोरेज की कोई कमी ना हो, तो 512GB स्टोरेज वाले डिवाइस आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शंस हो सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो 512GB वेरिएंट में आते हैं और शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देते हैं। ये सभी फोन में हाई-रिफ्रेश रेट वाले बड़े डिस्प्ले, हाई-क्वॉलिटी कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ जैसी खूबियों के साथ आते हैं।

Redmi Note 14 Pro+ 5G
अगर आप ज्यादा स्टोरेज के साथ एक स्टाइलिश और पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Redmi Note 14 Pro+ 5G एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिवाइस को Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पावर देता है, जो स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 35,990 रुपये है, लेकिन Federal Bank कार्ड पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट और 1,745 रुपये से शुरू होने वाला EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Realme 13 Pro 5G
512GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Realme 13 Pro 5G भी एक जबरदस्त ऑप्शन है। इसमें Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, 6.7-इंच का OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो हाई-क्वॉलिटी फोटो और सेल्फी कैप्चर करता है।

फोन की बैटरी 5200mAh की है जो पूरे दिन चलती है। इसकी कीमत 25,199 रुपये है और इसमें 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा 1,222 रुपये से शुरू होने वाला EMI और 22,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

OnePlus 13R
अगर आप एक फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो OnePlus 13R पर जरूर नजर डालनी चाहिए। इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 6.78-इंच का ProXDR डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits की ब्राइटनेस के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि इसकी 6000mAh की बड़ी बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी शुरुआती कीमत 49,998 रुपये है और ICICI Bank कार्ड पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट, 2,424 रुपये से EMI और 22,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है।