नई दिल्ली। AI Gemini 3 Flash: गूगल का नया एआई मॉडल Gemini 3 Flash लॉन्च हो गया है। यह पिछले मॉडल की कुलना में काफी गहराई और जल्दी से आंसर देता है। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, नया मॉडल ज्यादा स्पीड के बावजूद, चीजों को गहराई से समझता है।
गूगल का कहना है कि जेमिनी 3 फ्लैश यूजर्स को ऐसे समझदार स्पष्टीकरण और विश्लेषण देता है, जो फ्लैगशिप मॉडल के बराबर हैं। हालांकि, यह रोजमर्रा के कामों के लिए भी अच्छा है।
गूगल ने अपना नया AI मॉडल जेमिनी 3 फ्लैश (Gemini 3 Flash) लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में काफी तेज और असरदार है। गूगल का कहना है कि इससे लोगों के लिए एडवांस्ड AI आसान और सस्ता हो जाएगा।
गूगल ने इस एआई मॉडल को कम लेटेंसी और लागत में एडवांस्ड रीजनिंग और मल्टीमॉडल क्षमताएं देने के लिए डिजाइन किया है। ये किसी भी सवाल का जबाव बहुत जल्दी और गहराई से दे सकता है। जेमिनी 3 फ्लैश, जेमिनी 3 AI मॉडल का ही हिस्सा है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
पिछले मॉडल की तुलना में है फास्ट
गूगल का दावा है कि नया मॉडल अपने पिछले मॉडल की तुलना में टास्क को तेजी से करता है। कंपनी ने अपने ब्लॉग में कहा कि जेमिनी 3 के साथ जटिल तर्क, मल्टीमॉडल, विजन अंडरस्टैंडिंग, एजेंटिक और वाइब कोडिंग टास्क में बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है।
सेकंडों में देता है मुश्किल सवालों का जबाव
कई बार यह मुश्किल सवालों के जवाब भी सेकंडों में दे देता है और इसकी लागत भी कम रहती है। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि अपनी स्पीड के बावजूद, यह मॉडल चीजों को गहराई से समझने पर पूरा ध्यान देता है। गूगल का कहना है कि जेमिनी 3 फ्लैश यूजर्स को ऐसे समझदार स्पष्टीकरण और विश्लेषण देता है, जो फ्लैगशिप मॉडल के बराबर हैं। यह टेक्स्ट, इमेज और यहां तक कि वीडियो इनपुट को भी हैंडल कर सकता है।
रोजमर्रा के काम के लिए भी है बेस्ट
बता दें कि यह 2.5 प्रो से बेहतर है। इसकी लागत का एक हिस्सा होकर भी नया मॉडल 3 गुना ज्यादा तेज है। गूगल के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार यह न सिर्फ बेहतर रीजनिंग के साथ रोजमर्रा के कामों को आसान बनाता है, बल्कि एजेंटिक वर्कफ्लो के लिए कंपनी का सबसे प्रभावशाली मॉडल भी है। गूगल का कहना है कि यह नया मॉडल बड़े AI सिस्टम की तरह ही समझदार है, लेकिन रोजमर्रा के कामों जैसे सवालों के जवाब देना, कंटेंट का सारांश बनाना, इमेज का विश्लेषण करना, कोड जनरेट करना और मुश्किल समस्याओं को जल्दी हल करने में भी इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस बेहतर मिलती है। इसे खास तौर पर एफिशिएंट और किफायती बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।
रियल-टाइम में करता है वीडियो एनालिसिस
जेमिनी 3 फ्लैश में मल्टीमॉडल इनपुट मिलता है, जो टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो प्रॉम्प्ट पर तुरंत रीजनिंग करने की सुविधा देता है। यह रियल-टाइम वीडियो एनालिसिस, विजुअल सवाल-जवाब और बड़े पैमाने पर ऑटोमेटेड डेटा एक्सट्रैक्शन जैसे रिस्पॉन्सिव इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस दे सकता है।
जेमिनी ऐप और गूगल सर्च में मिल रहा नया मॉडल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अब ऑफिशियल जेमिनी ऐप में डिफॉल्ट AI मॉडल बन गया है। इसने पुराने जेमिनी 2.5 फ्लैश की जगह ली है। अब यूजर्स को एआई चैटबॉट के साथ अपने इंटरैक्शन में तेज जवाब और गहरी समझ मिलेगी।इसे गूगल सर्च में AI मोड में भी शामिल किया गया है। इससे सर्च क्वेरी के जवाब और भी जल्दी और सटीक मिलेंगे। इसके अलावा, डेवलपर्स गूगल AI स्टूडियो, जेमिनी API, जेमिनी CLI, एंड्रॉइड स्टूडियो, गूगल एंटीग्रैविटी और वर्टेक्स AI जैसे टूल्स के जरिए जेमिनी 3 फ्लैश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे उन ऐप्स को बनाना आसान हो जाएगा, जिन्हें तेज और समझदार प्रोसेसिंग की जरूरत होती है।