6000mAh बैटरी, AI फीचर, DSLR कैमरा वाला OnePlus फोन 4000 रुपये सस्ता

0
8

नई दिल्ली। at Massive Price Cut: वनप्लस का फ्लैगशिप फोन अमेजन की लिमिटेड टाइम सेल में बम्पर डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस साल लॉन्च हुआ यह प्रीमियम फोन अब पहले के मुकाबले 4,000 रुपए से ज्यादा सस्ता मिल रहा है।

OnePlus 13R पर ऑफर्स
सबसे पहले आपको बता दें कि OnePlus 13R को कंपनी ने 42,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन अमेजन की लिमिटेड सेल के दौरान यह फोन अब 38,999 रुपए में बेचा जा रहा है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

OnePlus 13R फोन पर अमेजन एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन बदलते हैं, तो मॉडल के आधार पर 15,000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। हालांकि, एक्सचेंज का फायदा पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर है।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
OnePlus 13R में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो तेज स्पीड और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। फोन में 256GB और 512GB UFS स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिससे ऐप्स और डेटा स्टोर करने में कोई परेशानी नहीं होती। OnePlus 13R में 6.78 इंच का ProXDR AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव काफी स्मूथ हो जाता है। स्क्रीन HDR सपोर्ट के साथ आती है, जिससे धूप में भी कंटेंट साफ दिखाई देता है। इसके अलावा फोन में AI फीचर्स, Glove Mode और Aqua Touch 2.0 जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल हैं, जो अलग-अलग हालात में फोन के इस्तेमाल को आसान बनाते हैं।

OnePlus 13R में दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो अच्छी डिटेल और नेचुरल कलर कैप्चर करता है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है।

यह कैमरा सेटअप 3x ऑप्टिकल जूम, OIS और AI कैमरा फीचर्स को सपोर्ट करता है, जिससे फोटो और वीडियो दोनों बेहतर बनते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है। OnePlus 13R में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन को 55W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।