नई दिल्ली। वीवो ने हाल में चीन में अपने नए फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 5 को लॉन्च किया है। अब यह फोन भारत में भी एंट्री करने वाला है। कंपनी ने इसके इंडिया लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्च डेट को भी कन्फर्म कर सकती है।
वीवो ने यह कन्फर्म कर दिया है कि फोन सेल के लिए फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। वीवो X फोल्ड 5 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे शानदार फीचर्स के साथ आएगा।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 8.03 इंच का 2K+ AMOLED 8T LTPO इनर डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोन का आउटर डिस्पेल 6.53 इंच का है। यह डिस्प्ले भी 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर: फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको अड्रीनो 750 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलेगा।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए आपको 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
बैटरी : फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात है कि फोन 40 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Origin OS 5 पर काम करता है। यह फोन IP5X, IPX8, IPX9 और IPX9+ डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। इसमें बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

