6 लाख से भी कम हो गई नंबर-1 कार की कीमत, जानें वैरिएंट वाइज नई प्राइस

0
41

नई दिल्ली। देश की सबसे पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक्स में से एक मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) अब भी मार्केट में राज कर रही है। पिछले दो महीनों में इस कार की बिक्री में कोई कमी नहीं आई। मारुति बलेनो ने जुलाई में 12,503 और अगस्त में 12,549 यूनिट्स कार की बिक्री की है।

बता दें कि बलेनो की कीमतों में भी GST रिफॉर्म्स के बाद कटौती हुई है। अब बलेनो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से कम हो गई है। आइए जानते हैं मारुति बलेनो के वैरिएंट वाइज नई कीमतों के बारे में विस्तार से।

पावरट्रेन
पावरट्रेन के तौर पर बलेनो में 1.2-लीटर डुअलजेट डूअल-VVT पेट्रोल इंजन है जो 89.73bhp पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन है जो ड्राइविंग को आसान और मजेदार बनाता है। साथ ही, बलेनो सीएनजी वैरिएंट में भी उपलब्ध है जिसमें 77.5bhp की पावर मिलती है।

कार के फीचर्स
मारुति सुजुकी बलेनो का डिजाइन स्टाइलिश और मॉडर्न है जिसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल्स और आकर्षक ग्रिल जैसी चीजें इसे और प्रीमियम बनाती हैं। अंदर की तरफ आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, फ्रंट आर्मरेस्ट, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज कंट्रोल भी ड्राइव को ज्यादा कम्फर्टेबल बनाते हैं।

दमदार सेफ्टी
सेफ्टी की बात करें तो बलेनो में 6-एयरबैग्स का ऑप्शन, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मारुति ने इसके स्ट्रक्चर को भी ज्यादा मजबूत बनाया है जिससे क्रैश सेफ्टी बेहतर हो। रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा ड्राइवर की सुविधा बढ़ाते हैं। कुल मिलाकर बलेनो स्टाइल, फीचर्स और सेफ्टी का ऐसा कॉम्बिनेशन है जो डिजिटल रीडर्स और मॉडर्न कार खरीदारों के लिए वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन साबित होता है।