580 किमी की रेंज वाली एमजी साइबरस्टर कार भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

0
13

नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक कार साइबरस्टर को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये एक स्टाइलिश दो दरवाजों वाली ओपन छत (ड्रॉप-टॉप) कार है जो अब एमजी के प्रीमियम शोरूम MG Select के जरिए देश के 13 शहरों में बेची जाएगी।

जिन लोगों ने पहले से बुकिंग कर रखी थी उनके लिए कार की एक्स-शोरूम कीमत 72.49 लाख जबकि नई बुकिंग करने वालों के लिए 74.99 लाख रुपये रखी गई है। आइए जानते हैं एमजी साइबरस्टर की खासियत के बारे में विस्तार से।

बता दें कि ये कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं और ये ऑल व्हील ड्राइव (AWD) के साथ आती है। इसमें 77 kWh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर करीब 580 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके दरवाजे कैंची जैसे ऊपर की तरफ खुलते हैं और इसके अंदर तीन स्क्रीन वाला कॉकपिट, बोस का म्यूजिक सिस्टम, और शानदार सीट मैटेरियल जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।

कार की सेफ्टी
दूसरी ओर कार में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। कार में लेवल-2 ADAS, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम और मजबूत H-फ्रेम बॉडी दी गई है जिससे ये अपनी कैटेगरी की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बनती है। एमजी कंपनी पहले मालिक को लाइफटाइम बैटरी वारंटी दे रही है और कार पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी भी मिल रही है। इसके साथ चार्जर और इंस्टॉलेशन का खर्च भी कीमत में शामिल है। बता दें कि कार की डिलीवरी 10 अगस्त, 2025 से शुरू होगी।