नई दिल्ली। मोटोरोला या सैमसंग का फोन खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको दो जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। हम बात कर रहे हैं- Motorola G05 4G और Samsung Galaxy F05 की है।
8 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाले ये फोन 12जीबी तक की रैम (रैम बूस्ट फीचर के साथ) ऑफर करते हैं। इनमें आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी मिलेगा। डिवाइसेज में दी गई बैटरी 5200mAh की है। आइए डीटेल में जानते हैं मोटोरोला और सैमसंग के इन फोन के बारे में।
Samsung Galaxy F05
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 6,690 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 4जीबी LPDDR4x रैम और 64जीबी के eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। इसमें आपको सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Motorola G05 4G
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 7959 रुपये है। फोन में कंपनी 8जीबी वर्चुअल रैम भी दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम बढ़कर 12जीबी तक की हो जाती है। यह फोन 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑफर किए जा रहे डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 90Hz का है। इसमें आपको 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल देखने को मिलेगा।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने के मिलेगा। फोन की बैटरी 5200mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

