50MP के Sony कैमरे वाला 5G फोन 8000 रुपये से कम में, जानिए ऑफर्स

0
22

नई दिल्ली। कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन खरीदने का बढ़िया मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। ग्राहक POCO C75 5G को खास डिस्काउंट के चलते 8000 रुपये से भी कम कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon प्रोसेसर मिला है और इसपर बैंक ऑफर्स के साथ भी छूट दी गई है।

POCO C75 5G में बेहतरीन डिजाइन के अलावा 50MP Sony कैमरा सेटअप दिया गया है और यह दमदार बैटरी लाइफ ऑफर करता है। दावा है कि 5160mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ दिनभर से ज्यादा का बैकअप मिल जाता है। हालांकि, ध्यान देना जरूरी है कि यह फोन केवल स्टैंड-अलोन (SA) 5G को सपोर्ट करता है और कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

सस्ते में खरीदें POCO फोन
POCO C75 5G को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर केवल 7,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से पेमेंट करने की स्थिति में 5 प्रतिशत तक एक्सट्रा छूट मिल सकती है। इसके अलावा ग्राहकों को पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 5,450 रुपये तक की छूट दी जा रही है। एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। इसे तीन कलर ऑप्शंस- एक्वा ब्लिस, इनचांटेड ग्रीन और सिल्वर स्टारडस्ट में खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशंस
पोको फोन में 6.88 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 600nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिलता है। इसके बैक पैनल पर 50MP कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसकी 5160mAh क्षमता वाली बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।