50MP के मेन कैमरा, 12GB रैम वाला Vivo का नया फोन, लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
28

नई दिल्ली। वीवो कम्पनी ने मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इस फोन का नाम Vivo Y300c है। वीवो का यह नया फोन 12जीबी रैम से लैस है। यह 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

वीवो ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत करीब 195 डॉलर (लगभग 16,700 रुपये) है। फोन में कंपनी 6500mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2392 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। गेमिंग का दौरान फोन का टच सैंप्लिंग रेट 300Hz का हो जाता है। फोन 12जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, जो बोके इफेक्ट के काम आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात है कि कंपनी इस फोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दे रही है, जिससे वायरलेस इयरफोन्स जैसे डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है।

वीवो का फोल्डेबल फोन
वीवो इसी महीने अपने फोल्डेबल फोन X फोल्ड 5 को लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस फोन में 8.03 इंच का 2K+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। साथ ही इसमें आपको 6.53 इंच का LTPO कवर डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलेंगे। यह फोन 6000mAh की बैटरी और 90W की चार्जिंग से लैस होगा।