5000mAh बैटरी, 13MP कैमरे के साथ Lava ने लॉन्च किया 6000 रुपये में फोन

0
56

नई दिल्ली। Lava Yuva Smart Launched: घरेलू हैंडसेट कंपनी Lava ने आज अपना एक नया बजट स्मार्टफोन लावा युवा स्मार्ट भारत में लॉन्च किया है। बता दें कि पिछले महीने कंपनी युवा 2 5जी को पेश किया था। यह फोन उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो पहली बार फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड कर रहे हैं।

इस फोन में बड़ी बैटरी और HD+ रेजोल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले है। लावा के इस फोन में 6GB तक की रैम, 13MP का AI कैमरा और 5000mAh बैटरी दी गई है। आइए Lava Yuva Smart स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

कीमत
लावा युवा स्मार्ट की भारत में कीमत 6000 रुपये रखी गई है। यह तीन कलर – ग्लॉसी लैवेंडर, ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी ब्लू में उपलब्ध होगा। इसकी फोन की सेल जल्द ही शुरू होगी। फोन के साथ फ्री होम सर्विस और एक साल की वारंटी भी मिलेगी।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
लावा युवा स्मार्ट में 6.75-इंच HD+ डिस्प्ले है जो 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए 13MP AI-डुअल रियर सेंसर और सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP सेंसर है। फोन में AI कैमरा और HDR, पोर्ट्रेट और नाइट मोड जैसे मोड दिए गए हैं।

खासियत
डिवाइस UNISOC 98663A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। प्रोसेसर को 3GB रैम के साथ जोड़ा गया है, फोन में 3GB की वर्चुअल रैम भी है जिससे टोटल रैम 6GB की हो जाती है। इंटरनल स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। लावा युवा स्मार्ट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलेगा और इसमें 10W टाइप-सी चार्जिंग के साथ 5000mah की बैटरी होगी। इस के साथ ही फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।