कोटा जिले की 300 शाखाओं के दो हजार अधिकारी एवं कर्मचारी होंगे शामिल
कोटा। Nationwide bank strike: बैंकिंग सेक्टर में कार्यरत सभी बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ने पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर 27 जनवरी यानी मंगलवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आव्हान किया है।
संयोजक पदम कुमार पाटोदी ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से उठाई गई मांग पर गत 7 दिसंबर 2023 को हुए समझौते और उसके बात 8 मार्च 2024 को जॉइंट नोट जारी होने की सहमति आईबीए ने सरकार को भेजने बाद भी लगभग 2 वर्ष गुजरने जाने पर भी सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिया।
इसलिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा यह कदम उठाना पड़ रहा है। जबकि पांच दिवसीय बैंक कार्य के बदले यूनियन ने प्रतिदिन 40 मिनट ज्यादा काम करने की सहमति भी दी है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा बैंकों में 5 दिवसीय बैंक कार्य की मांग से पूर्व आरबीआई, एलआईसी, डीएफएस, सीवीसी, सेबी, बीएसई, एनएसई, एनपीसीआई,आईआरडीएआई, मिनिस्ट्री, राज्य सरकार, नाबार्ड में 5 दिवसीय कार्य सप्ताह है।
इस हड़ताल में कोटा जिले की लगभग 300 शाखाओं के दो हजार अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। जिसमें सारा नगदी लेन-देन, एक खाते से दूसरी खाता में अंतरण, क्लियरिंग, RTGS, ऋण एवं अन्य कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा के संयोजक पदम कुमार पाटोदी तथा विभिन्न बैंक कर्मचारी नेताओं एआईबीईए के ललित गुप्ता, हेमराज सिंह गौड़, डीएस साहू, आरबी मालव, अनिल ऐरन, करनैल सिंह, शहाबुद्दीन, आइबोक के सुहावर्धन सक्सेना, लोकेश सोनी, अरविंद मीणा, दानिश इमरान हाशमी, ब्रिज मोहन सेन, अभिषेक सक्सेना, एनसीबीई के रमेश सिंह, मोहम्मद शाहिद, इनबॉक के नितेश मीणा, गौरव परिहार, एनओबीडब्लू के नरेंद्र सिंहल, ग्रामीण बैंक कर्मचारी नेता, ब्रजेश काला एवं पंकज जैन ने एक विज्ञप्ति जारी कर सभी बैंक कर्मी एवं अधिकारियों से हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान किया है।
हड़ताल के दिन प्रातः 10 बजे से बैंक ऑफ बड़ौदा कोटडी पेट्रोल पंप के सामने स्थित शाखा के सामने प्रदर्शन होगा .उसके बाद वहां से एक रैली रवाना होकर छावनी चौराहा पहुंच कर वापस बैंक ऑफ बड़ौदा झालावाड़ रोड शाखा पर समाप्त होगी।

