25 लाख स्वराज ट्रैक्टर देशभर के खेतों मे, बिक्री में दूसरे स्थान पर

0
30

कोटा। स्वराज कंपनी द्वारा मूंदड़ा ट्रैक्टर पर आज एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि महिंद्रा एंड महिंद्रा स्वराज डिवीजन के सीईओ गगनजीत सिंह थे। अध्यक्षता कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की ।

समारोह के विशिष्ट अतिथि स्वराज के जनरल मैनेजर धर्मेंद्र विशिष्ट एवं रीजनल मैनेजर संजय शुक्ला थे। इस अवसर पर स्वराज मूंदड़ा ट्रैक्टर डीलर्स के निदेशक अनिल मूंदड़ा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि पिछले 42 वर्षों से वे स्वराज कंपनी के डीलर हैं। आज हाड़ोती में स्वराज ट्रैक्टर किसानों द्वारा सर्वाधिक पसंद किया जाता है। अपनी बेहतरीन गुणवत्ता के कारण यह देश भर में किसानों की पहली पसंद बना हुआ है, जिसके प्रति किसानों का अट्टू विश्वास है।

उन्होंने समारोह में मौजूद अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वे स्वराज ट्रैक्टर का हाड़ोती में तेजी से प्रचार कर प्रतिदिन बिक्री में बढ़ोतरी कर रहे हैं। उसके पीछे किसानों का विश्वास ही सबसे बड़ा कारण है।

महिंद्रा एण्ड महिंद्रा स्वराज डिवीजन के सीईओ गगनजीत सिंह ने कहा कि हाड़ोती कृषि प्रधान क्षेत्र है। 51 वर्षों से कंपनी स्वराज ट्रैक्टर बनती है और आज देश भर में 25 लाख से अधिक ट्रैक्टर देश के हर कोने कोने में खेतों खलिहानो में काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्वराज मूंदड़ा ट्रैक्टर अपनी बेहतरीन सेवाएं दे रहा है। स्वराज ट्रैक्टर के 129 मॉडल हैं। वे समय की मांग के अनुसार तकनीकी को अपडेट करते रहते हैं, जिससे यह देश में सर्वाधिक बिक्री वाला ट्रैक्टर है।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि स्वराज ट्रैक्टर स्वदेशी कंपनी द्वारा निर्मित उच्चतम क्वालिटी के ट्रैक्टर है। माहेश्वरी ने किसानों से अपील कि है कि वह स्वदेशी निर्मित सामानों को ही खरीदें, जिससे स्वदेशी कंपनियां अपने देश में आगे बढ़ सके।

इस अवसर पर स्वराज कंपनी के रीजनल मैनेजर एवं सीनियर मैनेजर धर्मेंद्र विशिष्ट और संजय शुक्ला ने कहा कि कोटा के डीलर द्वारा किसानों को उचित सर्विस दी जा रही है। मूंदड़ा ट्रेक्टर स्वराज के निदेशक पवन मूंदड़ा ने बताया कि समारोह में 10 नए ट्रैक्टरों की चाबियां ग्राहकों को सौंपी गई है।

समारोह में स्वराज के दो नये मॉडल 733 व 735 XT का भी अनावरण किया गया है। इस अवसर पर किसान एवं ग्राहक सम्मेलन में ढाई सौ से ज्यादा किसान और ग्राहकों की उपस्थिति रही और सभी को माला मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।