22 सितंबर के बाद सस्ती होंगी कारें, जानिए मारुति के कौन से मॉडल में कितनी बचत

0
38

नई दिल्ली। भारत में GST 2.0 रिफॉर्म के बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जबरदस्त हलचल मच गई है। कई कंपनियां अपने वाहनों की कीमतें घटाकर ग्राहकों को फायदा पहुंचा रही हैं। अब इसी कड़ी में देश की सबसे पॉपुलर सेडान में से एक मारुति डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) भी और सस्ती हो गई हैं। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। आइए जानते हैं कि GST घटने के बाद इस कार की कीमत में कितने का अंतर आएगा?

न्यू टैक्स रिफॉर्म के तहत 1200cc तक की पेट्रोल गाड़ियों और 1500cc तक की डीजल गाड़ियों (लंबाई 4 मीटर से कम) पर अब 18% GST लगेगा, जबकि पहले इन पर 28% टैक्स लागू था। इसका सीधा फायदा मारुति डिजायर (Maruti Dzire) जैसे कॉम्पैक्ट सेडान ग्राहकों को मिलेगा।

GST कटौती के बाद मारुति डिजायर की संभावित कीमतें

पुरानी और नई कीमत की तुलना

1.2L पेट्रोल-मैनुअल
वैरिएंटमौजूदा कीमतेंअंतरनई कीमत% में अंतर
LXIRs. 6,83,999-Rs. 58,299Rs. 6,25,700-8.52%
VXIRs. 7,84,000-Rs. 66,800Rs. 7,17,200-8.52%
ZXIRs. 8,94,000-Rs. 76,200Rs. 8,17,800-8.52%
ZXI PlusRs. 9,69,000-Rs. 82,600Rs. 8,86,400-8.52%
1.2L पेट्रोल-ऑटो (AMT)
वैरिएंटमौजूदा कीमतअंतरनई कीमत% में अंतर
VXIRs. 8,34,000-Rs. 71,100Rs. 7,62,900-8.53%
ZXIRs. 9,44,000-Rs. 80,400Rs. 8,63,600-8.52%
ZXI PlusRs. 10,19,000-Rs. 86,800Rs. 9,32,200-8.52%
1.2L CNG-मैनुअल
वैरिएंटमौजूदा कीमतअंतरनई कीमत% में अंतर
VXIRs. 8,79,000-Rs. 74,900Rs. 8,04,100-8.52%
ZXIRs. 9,89,000-Rs. 84,300Rs. 9,04,700-8.52%

कितनी सस्ती हुई मारुति डिजायर?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति डिजायर (Maruti Dzire) के सभी वैरिएंट पर करीब 8.5% तक की गिरावट देखने को मिलेगी, जबकि सबसे बड़ा फायदा ZXI प्लस पेट्रोल-ऑटोमैटिक वैरिएंट पर मिलेगा, जिसकी कीमत में करीब 86,800 तक की कमी आएगी। बाकी वैरिएंट पर भी 60,000 रुपये से 80,000 रुपये तक की कटौती संभव है।

डिजायर की डिमांड इतनी ज्यादा क्यों?
मारुति डिजायर (Maruti Dzire) लंबे समय से भारत की बेस्ट-सेलिंग सेडान रही है। इसके पीछे दमदार माइलेज (पेट्रोल + CNG विकल्प), बेहतरीन रियर सीट कम्फर्ट, आसान मेंटेनेंस एंड सर्विस नेटवर्क, न्यू सेफ्टी फीचर्स एंड डिजाइन अपग्रेड जैसे कारण हैं।

मार्केट पर क्या होगा असर?
इस GST कटौती से उम्मीद है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में मारुति डिजायर (Maruti Dzire) की बिक्री और तेजी से बढ़ेगी। सेडान सेगमेंट पिछले कुछ सालों से SUV की वजह से पीछे छूट रहा था, अब फिर से रफ्तार पकड़ सकता है।

अगर आप लंबे समय से एक किफायती और भरोसेमंद फैमिली सेडान खरीदने का सोच रहे थे, तो 22 सितंबर के बाद डिजायर (Dzire) लेना आपके लिए सबसे बेहतर मौका हो सकता है।

मारुति ब्रेजा- नई GST कटौती के बाद संभावित कीमतें

पुरानी और नई कीमत की तुलना

1.5L पेट्रोल-मैनुअल
वैरिएंटकरंट प्राइसअंतरनई कीमत% में अंतर
LXIRs. 8,69,000-Rs. 29,900Rs. 8,39,100-3.44%
VXIRs. 9,75,000-Rs. 33,600Rs. 9,41,400-3.45%
ZXIRs. 11,26,000-Rs. 38,800Rs. 10,87,200-3.45%
ZXI PlusRs. 12,58,000-Rs. 43,300Rs. 12,14,700-3.44%
1.5L पेट्रोल-ऑटो (TC)
वैरिएंटमौजूदा कीमतअंतरनई कीमत% में अंतर
VXIRs. 11,15,000-Rs. 38,400Rs. 10,76,600-3.44%
ZXIRs. 12,66,000-Rs. 43,600Rs. 12,22,400-3.44%
ZXI PlusRs. 13,98,000-Rs. 48,200Rs. 13,49,800-3.45%
1.5L CNG-मैनुअल
वैरिएंटमौजूदा कीमतअंतरनई कीमत% में अंतर
LXIRs. 9,64,000-Rs. 33,200Rs. 9,30,800-3.44%
VXIRs. 10,70,000-Rs. 36,800Rs. 10,33,200-3.44%
ZXIRs. 12,21,000-Rs. 42,100Rs. 11,78,900-3.45%