कोटा। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के कठुआ–माधोपुर पंजाब खंड में डाउन लाइन पर यातायात निलंबित रहने के कारण कोटा मंडल की ओर आने वाली गाड़ी संख्या 20986 शहीद कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) –कोटा साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 28 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने यात्रियों से यात्रा से पूर्व गाड़ियों की स्थिति, समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की अधिकृत वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करने की अपील की है।

