नई दिल्ली। चेक रिपब्लिक की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Skoda Auto (स्कोडा ऑटो) ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सेडान कार Rapid (रैपिड) के चुनिंदा ट्रिम्स को नई फीचर्स दिए हैं और इसके डिजाइन को भी अपडेट किया है। कार के मिड-स्पेक वेरिएंट – Onyx (ओनेक्स), और टॉप-स्पेक वेरिएंट – Monte Carlo (मोंटे कार्लो) को कंपनी ने नए अपडेट के साथ पेश किया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने कार की कीमत बढ़ाए बिना कार में नए फीचर्स शामिल किए हैं।
नई Onyx ट्रिम कैसी है
नई 2021 Skoda Rapid के मिड-स्पेक Onyx ट्रिम में मामूली अपडेट किए गए हैं लेकिन इससे कार का लुक पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गया है। कार के ORVMs के लिए एक नया सिल्वर कैप, क्रोम रेडिएटर ग्रिल, ग्लॉसी सिल्वर साइड मोल्डिंग और सिल्वर स्प्लिट लिप स्पॉइलर दिए गए हैं। पहले कार में बॉडी कलर रूफ मिलती थी, जिसे अब सिल्वर ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके अलावा कार के अन्य एक्सटीरियर अपडेट में ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
टॉप Monte Carlo ट्रिम
टॉप-स्पेक Monte Carlo वेरिएंट के एक्सटीरियर में वैसे ही बदलाव देखने को मिलते हैं। अब इसमें एक नया ग्लॉस बैक ग्रिल, एक रियर डिफ्यूजर, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक ORVMs, एक रियर लिप स्पॉइलर, ब्लैक-आउट विंडो सराउंड और एक कंट्रास्ट ब्लैक रूफ मिलता है। जो इसके लुक और पहले से ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव देता है। इसके अलावा, इसमें नए साइड स्कर्ट और Onyx वेरिएंट की तरह आगे की तरफ स्प्लिट लिप स्पॉइलर भी मिलता है।
इंजन और पावर
नई 2021 Skoda Rapid कार के इंजन की बात करें तो इसमें पहले की तरह 1.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 110 hp का पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स मिलता है।
कीमत और मुकाबला
नई 2021 Skoda Rapid सेडान कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। और यह टॉप वेरिएंट के लिए एक्स-शोरूम 13.29 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में नई Skoda Rapid सेडान कार का मुकाबला Honda City, Hyundai Verna और Volkswagen Vento जैसी कारों से है।

