2021 Maruti Suzuki Celerio 10 नवंबर को होगी भारत में लॉन्च, जानिए खासियत

0
255

नई दिल्ली। Maruti Celerio Launch Update: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में अपनी नई हैचबैक सेलेरियो को लॉन्च करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक नई पीढ़ी की इस हैचबैक कार को आधिकारिक तौर पर 10 नवंबर को भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आपको याद होगा कंपनी ने हाल ही में नए सेलेरियो के लिए 11,000 रुपये की राशि में बुकिंग शुरू की है, और इस कार को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बुक कर सकते हैं।

नया सेलेरियो मारुति के K10C इंजन से लैस होगी। जो कि कंपनी द्वारा बंद किए जा चुके Baleno RS मॉडल पर भी देखा जा चुका है। मारुति सुजुकी के अनुसार, यह इंजन एक के बजाय प्रति सिलेंडर दो ईंधन इंजेक्टर के साथ डुअलजेट तकनीक के साथ आता है। मारुति सुजुकी एक बार फिर से नई सेलेरियो पर बड़ा दांव लगा रही है। इस कार के डिजाइन में कई बड़े अपडेट देखने को मिलेंगे। 2021 सेलेरियो का बाहरी प्रोफाइल अधिक गोल है और यह एक ताजा फ्रंट ग्रिल, बोल्डर कैरेक्टर लाइन के साथ आती है। वहीं इसके कैबिन में डैशबोर्ड लेआउट पहले की तुलना में अब ज्यादा मार्डन हो गया है।

कंपनी का दावा है, कि सेलेरिया में आइडल स्टार्ट-स्टॉप जैसी सुविधाओं को शामिल किया जाएगा। जिससे इसका माइलेज पहले से ज्यादा आंका जाएगा। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर वाहन का माइलेज जारी नहीं किया है, रिपोर्ट का दावा है कि यह देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार होगी। नई सेलेरियो की लॉन्चिंग मारुति सुजुकी के लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के कारण इसके प्रोडक्शन में जरूर देरी हो सकती है। मारुति का कहना है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि डिलीवरी की समयसीमा को प्राथमिकता के आधार पर तय किया जाए।