200MP कैमरा वाला फोन 20 हजार से कम में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर्स

0
150

नई दिल्ली। पावरफुल कैमरा वाला स्मार्टफोन सबके लिए अब तो जरूरत बन चुका है लेकिन कम बजट होने के चलते यूजर्स को समझौता करना पड़ता है। हम आपको एक ऐसी डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम कीमत में बेहतरीन 200MP कैमरा सेटअप ऑफर कर रहा है।

यह डील मिल रही है Xiaomi Redmi Note 13 Pro 5G पर, जो 1.5K AMOLED डिस्प्ले और पावरफुल Snapdragon प्रोसेसर ऑफर करता है। Redmi Note 13 Pro 5G को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर सबसे सस्ते में खरीदा जा सकता है।

इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसमें Ultra Hi-Res 200MP कैमरा सेटअप इन-सेंसर 4x जूम OIS के साथ मिलता है। इसके डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा लेयर मिलती है और यह डबल-साइडेड प्रो ग्रेड डिजाइन के चलते डबल साइडेड ग्लास बॉडी ऑफर करता है।

शाओमी स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरियंट को Flipkart पर Redmi Note 13 Pro 5G पर 19,699 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस के लिए Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से पेमेंट करने की स्थिति में 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है और डेबिट कार्ड पेमेंट पर भी छूट मिल रही है। फोन दो कलर ऑप्शंस- कोरल पर्पल और आर्कटिक वाइट में मिलता है।

स्पेसिफिकेशंस
रेडमी फोन 8 GB RAM और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिससे यूजर को स्मूद मल्टीटास्किंग और ढेर सारे स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इसमें 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो वीडियो देखने और गेमिंग के लिए बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। फोन में 5100mAh की दमदार बैटरी मौजूद है, जो एक बार चार्ज करने पर दिनभर आराम से चलती है।

कैमरा की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है, जो प्रोफेशनल क्वॉलिटी की फोटो लेने में मदद करता है। इसके अलावा 8MP और 2MP के दो और सेंसर मौजूद हैं, जो पोर्ट्रेट और अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के लिए परफेक्ट हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह डिवाइस Snapdragon 7s Gen 2 पर काम करता है और 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स को फास्ट परफॉर्मेंस और बेहतर नेटवर्क स्पीड मिलती है।