नई दिल्ली। वीवो ने इंडियन मार्केट में अपनी Vivo X300 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की इस सीरीज में दो फोन- Vivo X300 और Vivo X300 Pro आते हैं। वीवो X300 तीन वेरिएंट- 12जीबी + 256जीबी, 12जीबी + 512जीबी और 16जीबी + 512जीबी में आता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 75999 रुपये और मिड वेरिएंट की कीमत 81999 रुपये है। वहीं, फोन के टॉप-एंड वेरिएंट के लिए आपको 85999 रुपये खर्च करने होंगे।
सीरीज के प्रो वेरिएंट यानी X300 प्रो को कंपनी ने 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,09,999 रुपये है। वीवो X300 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है।
सेल के लिए वीवो के ये नए फोन 10 दिसंबर से उपलब्ध होंगे। वीवो ने शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए ZEISS 2.35x टेलिफोटो एक्सटेंडर किट भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 18999 रुपये है। वीवो ने इंडियन मार्केट में अपनी Vivo X300 सीरीज को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी की इस सीरीज में दो फोन – Vivo X300 और Vivo X300 Pro आते हैं। वीवो X300 तीन वेरिएंट – 12 जीबी + 256जीबी, 12 जीबी + 512 जीबी और 16जीबी 512 जीबी में आता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 75999 रुपये और मिड वेरिएंट की कीमत 81999 रुपये है। वहीं, फोन के टॉप-एंड वेरिएंट के लिए आपको 85999 रुपये खर्च करने होंगे।
वीवो X300 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.31 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोन 16 जीबी तक की LPDDR5X रैम और 512 जीबी के UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 200 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का Sony LYT602 ZEISS APO पेरिस्कोप कैमरा दे रही है।
सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6040mAh की है। यह बैटरी 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 40 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रोसोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर काम करता है। फोन IP68 + IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है।

