नये जीएसटी प्रावधान से पर्यटन विकास को नई दिशा मिलेगी: अशोक माहेश्वरी

0
29

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने नये जीएसटी प्रावधानों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि इससे राज्य के पयर्टन विकास को एक नई दिशा मिलेगी।

नये प्रावधानो के अन्तर्गत होटल कमरो पर 1 हजार से 7000 हजार तक के किराये पर 12% की जगह 5%, जीएसटी किया जाना व 7500 से ऊपर के कमरो पर 20%. से 18% जीएसटी के स्लेब के शामिल किया जान स्वागत योग्य कदम है।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कि इस मांग को भी पूरा किया जाना था, जिसमें 20 लाख तक के टर्न ओवर पर 20 लाख तक की छूट को 40 लाख तक की छूट की मांग की जा रही थी, जिससे छोटे होटल एव उपभोक्ताओं को फायदा मिल सकता है एवं केन्द्र सरकार को इस मांग पर ध्यान देना चाहिए जिससे पर्यटन क्षेत्र का ओर विकास हो सके।

अशोक माहेश्वरी एवं संदीप पाड़िया ने बताया कि जीएसटी में नये प्रावधानों में किये गये बदलाव के कारण देश आत्मनिर्भरता की और बढ़ेगा। इससे स्वदेशी व्यापार उद्योग का विकास होगा, मंहगाई से उपभोक्ताओ को राहत मिलेगी।

अर्थव्यवस्था के लिए क्रान्तिकारी कदम: कोटा व्यापार महासंघ

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने जीएसटी के स्लेब में किये गये बदलाव को देश की अर्थ-व्यवस्था के लिए क्रान्तिकारी कदम बताया है। इस बदलाव से सभी वर्गों को फायदा होगा। व्यापार एवं उद्योग बढेगा आम-जनों को महंगाई राहत मिलेगी। साथ ही रेवेन्यू भी बढेगी, टैक्स चोरी खत्म हो जायेगी। हम अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में हो रही प्रतिस्पर्धा का सामना कर सकेंगे। जैन एवं माहेश्वरी ने बताया कि यह कदम भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए क्रान्तिकारी परिवर्तन लायेगा।