नई दिल्ली। वीवो का Compact Flagship स्मार्टफोन Vivo X200 FE को आज से भारतीय बाजार में सेल किया जाएगा। इस फोन को वीवो की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट पर सेल किया जा रहा है।
वीवो का यह फ्लैगशिप फोन शानदार Zeiss‑ट्यून ट्रिपल रियर सेटअप के साथ आता है। जिसमें 50MP प्राइमरी, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 50MP फ्रंट कैमरा है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं फर्स्ट सेल में मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में:
कीमत और सेल ऑफर्स
Vivo X200 FE के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 54,999 रुपये। वहीं 16GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। Vivo स्टोर पर कुछ बैंक कार्ड्स पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट तक मिल सकता है यानी की 6,000 तक की छूट का फायदा आप ले सकते हैं। फोन Amber Yellow, Frost Blue, Luxe Grey कलर में उपलब्ध है।
फीचर्स
- कंपैक्ट और प्रीमियम डिजाइन: वीवो X200 FE का वजन सिर्फ 186 g है, जिससे यह पॉकेट‑फ्रेंडली फ्लैगशिप बनता है। फोन की IP68/IP69 रेटिंग इसकी मजबूती की गारंटी देती है।
- शानदार डिस्प्ले अनुभव: फोन में 6.31‑इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन पर 1.5K (2640 × 1216) रेज़ोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 5,000 निट्स तक की तीव्र ब्राइटनेस है। साथ में Schott Xensation कव्हर ग्लास देता है एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन।
- फोटोग्राफी: वीवो के इस फोन में Zeiss‑ट्यून ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी (OIS), 50MP टेलीफोटो IMX882 (3× ऑप्टिकल, 100× डिजिटल), 8MP अल्ट्रा‑वाइड और 50MP का सेल्फी कैमरा है। जो 4K @ 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
- लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग: 6,500 mAh बैटरी 90W FlashCharge तकनीक के साथ आती है, जिसे USB‑C पोर्ट द्वारा सपोर्ट मिला हुआ है। कुछ मिनटों में ही लंबा बैकअप मिलता है, और यह आपकी डेली यूज़ जरूरत को आसानी से पूरा करती है।
- सॉफ्टवेयर, सुरक्षा और अतिरिक्त फीचर्स: Android 15 + Funtouch OS 15 के साथ फोन आता है। OS अपडेट 4 साल तक और सिक्योरिटी पैच 5 साल तक मिलेंगे। Gadget Bridge सुरक्षा में डिस्प्ले‑अंडर फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक शामिल हैं। Wi‑Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, dual‑SIM, DP GPS (L1+L5), USB‑C और Hi‑Res stereo speakers मौजूद हैं।

