नई दिल्ली। Meesho IPO listing : ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के शेयर आज यानी बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। आईपीओ अप्लाई करने के लिए 3 दिसंबर को खुला था और 5 दिसंबर को बंद हो गया था।
मीशो के शेयर बीएसई पर 161.20 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस बैंड के अपर एंड 111 रुपये से 50 रुपये या 45 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 162.50 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 51.50 रुपये या 47 फीसदी ज्यादा है।
मीशो की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमान से भी ज्यादा रही। ग्रे मार्केट में मीशो आईपीओ का जीएमपी बुधवार को 36 रुपये पर चल रहा था। इस प्रीमियम पर मीशो आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 147 रुपये प्रति शेयर माना जा रहा था। जबकि शेयर 161 रुपये पर लिस्ट हुए। आईपीओ के हर लॉट में 135 शेयर थे। इस तरह, निवेशकों को हर लॉट पर 6750 रुपये का फायदा हुआ है।
मीशो आईपीओ को लेकर बाजार में जोरदार उत्साह देखने को मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इश्यू को 21,96,29,80,575 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। जबकि पेशकश 26,86,18,197 शेयर रखें गए हैं। कुल मिलाकर आईपीओ को 2.29 गुना अप्लाई किया जा चुका है।
रिटेल निवेशकों की केटेगरी को सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है। इसे अब तक 81.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने सबसे ज्यादा 123.34 गुना अप्लाई किया। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल खरीदारों ने 39.85 गुना और रिटेल निवेशकों ने 19.89 गुना बुक किया।

