130km की रेंज वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 17 पैसे में 1 किमी चलेगा, जानें कीमत

0
21

नई दिल्ली। Joy nemo electric scooter: वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने भारतीय बाजार में ‘नेमो’ नाम का एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसका मतलब है कि भविष्य में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ सकती है।

कंपनी ने जॉय नेमो (Joy Nemo) की बुकिंग अब शुरू कर दी है। निर्माता का कहना है कि इस ई-स्कूटर से चलने की लागत केवल 17 पैसे प्रति किमी. आएगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

3 राइडिंग मोड्स
निर्माता का कहना है कि नेमो को शहरी सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है। इस ई-स्कूटर में 150 किलोग्राम की पेलोड क्षमता है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स इको, स्पोर्ट और हाइपर उपलब्ध हैं।

अधिकतम स्पीड
BLDC मोटर की क्षमता 1500 वाट है और यह 3-स्पीड मोटर कंट्रोलर के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम स्पीड 65 किमी. प्रति घंटा है। वार्डविज़ार्ड नेमो को सिल्वर और व्हाइट कलर स्कीम में पेश किजा जा रहा है।

130 किमी. की रेंज
लिथियम-आयन बैटरी पैक एक NMC यूनिट है, जिसे स्मार्ट BMS (Battery Management System) मिलता है, जो बैटरी पैक की लाइफ और प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि 72V, 40Ah बैटरी पैक को एक बार चार्ज करने पर 130 किमी. (इको राइडिंग मोड में) की रेंज मिलेगी।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग
जॉय नेमो (Joy Nemo) में मिलने वाले सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। वहीं, ब्रेकिंग सिस्टम पर नजर डालें तो इसमें डुअल हाइड्रोलिक डिस्क देखने को मिलती है। इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम भी है।

निर्माता का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की चलने की लागत केवल 17 पैसे प्रति किमी. है। ये स्कूटर एलईडी यूनिट के साथ एक प्रोजेक्टर हेडलैम्प और 5 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें स्मार्ट कैन-सपोर्ट बैटरी सिस्टम रिमोट मॉनिटरिंग, रियल-टाइम ट्रैकिंग और क्लाउड-कनेक्टेड इनसाइट्स के लिए मोबाइल ऐप्स (एंड्रॉइड और आईओएस) के साथ एंटीग्रेटेड है। मोबाइल चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट भी है। राइडर को पार्किंग स्पॉट से स्कूटर निकालने में मदद करने के लिए रिवर्स असिस्ट भी है।