नई दिल्ली। अगर आप अपने लिए एक पावरफुल बैटरी वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको तीन धांसू ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको 7000mAh की बैटरी मिलेगी। इस लिस्ट में ओप्पो, रियलमी और आइकू का फोन शामिल है।
टेलिकॉम कंपनियां पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। यूजर्स को भी हेवी बैटरी वाले फोन पसंद आ रहे है। बड़ी बैटरी वाले फोन को बार-बार चार्ज करने की टेंशन नहीं होती। अगर आप भी अपने लिए एक पावरफुल बैटरी वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको तीन धांसू ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको 7000mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। दमदार बैटरी के अलावा फोन में आपको शानदार प्रोसेसर, डिस्प्ले और कैमरा भी मिलेगा।
Realme GT 7T
रियलमी का यह फोन 7000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 15 मिनट में 1 से 50 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंसिटी 8400 मैक्स चिपसेट दिया गया है। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। 12जीबी तक की रैम के साथ आने वाले इस फोन में आपको 6.8 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
iQOO Neo 10
आइकू का यह फोन 7000mAh की बैटरी से लैस है। फोन 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी के अनुसार फोन 19 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 पर प्रोसेसर से लैस है। यह फोन 144Hz के रिफ्रेश रेट वाले शानदार एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें आपको 5500 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।
OPPO K13 5G
ओप्पो के इस फोन में आपको 5 साल की ड्यूरेबिलिटी के साथ 7000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 30 मिनट में 62 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दे रही है। फोन का सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दे रही है।

