12जीबी रैम, शानदार कर्व्ड डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च होगा iQOO का नया फोन

0
23

नई दिल्ली। आइकू कम्पनी भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस फोन का नाम iQOO Z10R है। इस अपकमिंग फोन को आइकू ने टीज करना शुरू कर दिया है। इसकी लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। शेयर किए गए टीजर के अनुसार फोन कर्व्ड स्क्रीन वाला होगा।

इसके अलावा फोन में आपको ऑरा लाइट के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। कंपनी के अनुसार फोन 2x पोर्ट्रेट को सपोर्ट करेगा और इसमें यूजर्स को 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिलेगी।

टीजर में फोन के ब्लू कलर वेरिएंट को दिखाया गया है। उम्मीद है कि कंपनी इसे कुछ और कलर ऑप्शन में भी लॉन्च करेगी। कुछ दिन पहले इस फोन को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया था। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर I2410 है और इसमें कंपनी प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट देने वाली है। फोन 8जीबी और 12जीबी रैम ऑप्शन में आ सकता है।

अफवाह यह भी है कि यह फोन वीवो T4R के नाम से वीवो ब्रैंडिंग में भी लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस फोन को इस महीने के आखिर या अगस्त की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल आइए जान लेते हैं कि कंपनी अप्रैल में लॉन्च हुए आइकू Z10 में क्या कुछ ऑफर कर रही है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.77 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दे रही है।

वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। यह फोन मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP65 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। फोन में दी गई बैटरी 7300mAh की है, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।