10000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Honor Power 2 फोन, जानिए फीचर्स

0
13

नई दिल्ली। अब स्मार्टफोन ब्रांड बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स पर फोकस कर रहे हैं। बाजार में इस समय कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो 8000mAh तक की बैटरी पैक करते हैं। अब ऑनर के पोर्टफोलियों में पहले से ही 8000mAh बैटरी वाला फोन है और अब ब्रांड एक कदम और आगे निकल रहा है।

अफवाह हैं कि ऑनर अब एक और बड़ी बैटरी वाले फोन पर काम कर रहा है। चीन से आए एक नए लीक के अनुसार, अपकमिंग फोन को Honor Power 2 नाम से उतारा जा सकता है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, Honor Power 2 में 10,000mAh (±) की बैटरी होने की उम्मीद है।

Honor Power 2 के स्पेसिफिकेशन्स
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, 10,000mAh बैटरी वाले ऑनर फोन में 1.5K LTPS फ्लैट डिस्प्ले, ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्रॉप-रेसिस्टेंट बॉडी होने की भी उम्मीद है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8500 चिप होगी, जिसे अभी लॉन्च किया जाना बाकी है।

honor power 2honor power 2
ऑनर पावर 2, इस साल अप्रैल में लॉन्च हुए पहले जेनरेशन वाले ऑनर पावर का अपग्रेड वर्जन होगा। बता दें कि मौजूदा ऑनर पावर फोन में भी 8,000mAh की प्रभावशाली बड़ी बैटरी है, जिसमें 66W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है और इसकी मोटाई भी 8 एमएम है।

Honor Power के स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर पावर में 6.78-इंच का एमोलेड पैनल है जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR सपोर्ट है। यह स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सेल सेकेंडरी कैमरे वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल कैमरा है।

दिलचस्प बात यह है कि फोन का 512GB स्टोरेज मॉडल सैटेलाइट कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि इनमें से कुछ फीचर Honor Power 2 में भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, ऑनर ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि फोन 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। इसलिए हमें इस फोन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।