नई दिल्ली। Lava Yuva 2 5G फोन को शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया। स्मार्टफोन में 6nm ऑक्टा-कोर Unisoc T760 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि इसका AnTuTu स्कोर 4,40,000 से ज्यादा है। इसमें AI फीचर्स से लैस 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
हैंडसेट में नोटिफिकेशन लाइट फीचर दिया गया है जिसका इस्तेमाल सिस्टम या ऐप अलर्ट दिखाने के लिए किया जा सकता है। लेटेस्ट बजट 5G हैंडसेट फिलहाल ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि फर्स्ट जनरेशन Lava Yuva 5G को भारत में मई में पेश किया गया था।
भारत में Lava Yuva 2 5G की कीमत 9,499 रुपये है, जो इसके सिंगल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। ये स्मार्टफोन फिलहाल देशभर के रिटेल स्टोर्स में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने अभी तक हैंडसेट की ऑनलाइन उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। ये फोन दो कलर ऑप्शन्स- मार्बल ब्लैक और मार्बल व्हाइट में उपलब्ध है। ये एक साल की वारंटी और मुफ्त होम सर्विस के साथ आता है।
स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: फोन में 6.67-इंच की HD+ डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 700 निट्स ब्राइटनेस और सेंट्रल पंच-होल कटआउट के साथ आती है।
- प्रोसेसर/रैम: फोन के सेंटर में, एक Unisoc T760 चिपसेट है। फोन में आपको टोटल 8GB रैम मिलेगी जिसमें 4GB रैम हार्डवेयर और 4GB की वर्चुअल रैम है. इसके साथ ही फोन में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
- कैमरा: फोन के पीछे 50MP+2MP AI कैमरा सेटअप है और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा है।
- बैटरी: लावा के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है।
- अन्य फीचर्स: इस फोन में एक ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सेटअप, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर और एक फेस-अनलॉकिंग का ऑप्शन शामिल है। लावा इस फोन के साथ 1 साल की वारंटी और घर बैठे फ्री सर्विस प्रदान करता है।
भारत में कीमत और उपलब्धता
लावा युवा 2 5G को केवल एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 4GB+128GB मॉडल की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। फोन को दो कलर ब्लैक और व्हाइट पेश किया गया है। फोन प्रीमियम मार्बल फिनिश के साथ आता है। इससे पहले, हमने वनप्लस 11 और हुआवेई पी60 प्रो जैसे फोन में मार्बल फिनिश देखी है। फोन को आप आज से लावा के रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।

