कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर शहर भर में थू-थू

0
43

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष 28 पर्यटकों की हत्या पर आतंकवादियों के हमले की कड़े शब्दों मे निन्दा की है।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पयर्टकों पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला है। ऐसे लोगों को जल्द से जल्द पकड़कर चौराहे पर खड़ा कर फांसी दी जानी चाहिए। उसी जगह जहां पर उन्होंने हत्या की है, जिससे अन्य उग्रवादियों को भी एक कड़ा संदेश जाए।

उन्होंने परमपिता परमात्मा से परिवारजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। सभी होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के सदस्यों ने कश्मीर में पर्यटकों की संख्या और ज्यादा बढ़ाने की आवश्यकता जताई है। जिससे पाकिस्तान से आए उग्रवादियों के मंसूबे पूरे ना हो सके।

बैंककर्मियों ने पर्यटकों पर आतंकी हमले की निंदा की
पहलगांव के आतंकी हमलों पर देश की देशवासियों के साथ बैंक कमियों ने भी आक्रोश व्यक्त किया है। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा के संयोजक पदम कुमार पाटोदी ने बताया कि कोटा में आज बैंक कर्मी एवं अधिकारियों ने लंच समय में अथवा बैंक समय के बाद अपनी अपनी शाखाओं ने एकत्रित हो कर इस कायराना हमलों के खिलाफ अपना रोष जताया। उन्होने शहीद हुए लोगों को 2 मिनिट रख कर श्रद्धांजलि दी तथा घायलों के शीघ्र लाभ की कामना की।

आतंकवादी हमले में दिवंगतों को पुष्पांजलि
रेड क्रोस सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष व नागरिक सहकारी बैंक चेयरमेन राजेश बिरला, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन व पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास के सानिध्य में भाजपा कोटा शहर ने जीएमए. प्लाजा के सभागार में पहलगाम आतंकवादी के हमले में दिवंगतों को पुष्पांजलि कर, श्रृद्धा सुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर राजेश बिरला ने आतंकवादी घटना की कडे शब्दों में घोर निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे सम्पूर्ण भारत देश, विशेषकर जम्मू कश्मीर का विकास, पडौसी देश में बैठे चंद आतंकवादियों को रास नहीं आ रहा है। भारत देश के शांत वातावरण में अशांती पैदा करने के लिये, आपसी भाईचारे को बिगाडने के लिये, माहौल बिगाडने के लिये, ये चंद मानवता के हत्यारें नयी-नयी कायराना योजनायें बनाकर हत्या कर रहे हैं।