होटल फेडरेशन एवं पर्यटन विभाग ने सिटी पार्क में किया पतंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
8
मकर संक्रांति पर कोटा व्यापार महासंघ की कई संस्थाओं ने किये भंडारे व पौष बड़ा के आयोजन

कोटा। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पर्यटन विभाग एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा सिटी पार्क में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकंडों पतंगबाजों ने हिस्सा लिया।

फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस मौके पर सिटी पार्क को बेहतरीन ढंग से सजाया गया, जहां हजारों की तादाद में बाहर से आए पर्यटकों ने पतंगबाजी का भरपूर आनंद लिया।

फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजन स्थल पर सेल्फी प्वाइंट डीजे एवं खान-पांच की स्टाले भी लगाई गई। उसका भी आनंद लेते हुए लोगों ने जमकर पतंगबाजी की। माहेश्वरी ने कहा कि अगले वर्ष आयोजन को और आकर्षक बनाया जाएगा, ताकि पर्यटक इसका भरपूर आनंद उठा सके।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव माहेश्वरी ने बताया कि महासंघ की कई संस्थाओं द्वारा शहर के कई बाजारो में भंडारों एवं पोष बडा के आयोजन किए गए। इसी कडी में गुमानपुरा में मावा व्यापार संघ द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

लोहा व्यापार संघ द्वारा शॉपिंग सेंटर में पोष बड़ा के आयोजन के तहत सैकड़ो लोगों को गरमा गरम पुए पकौड़ी एवं गजक परोसी गई। इस भंडारे का उद्घाटन कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा किया गया।