होंडा ने सेडान सिटी स्पोर्ट का नया स्पोर्टी वर्जन लॉन्च किया, जानिए कीमत एवं फीचर्स

0
10

नई दिल्ली। Honda Sedan City Sport New version Launched: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज सेडान सिटी स्पोर्ट का नया स्पोर्टी वर्जन लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.88 लाख रुपए है। कंपनी इस कार को लिमिटेड नंबर्स के साथ सेल करेगी।

सिटी स्पोर्ट सिटी लाइनअप में एक बोल्ड, यूथफुल कैरेक्टर से जोड़ता है, जो उन खरीदारों को टारगेट करता है। नई सिटी स्पोर्ट पेट्रोल CVT वर्जन पर बेस्ड है और इसमें यूनिक विज़ुअल अपग्रेड और प्रीमियम केबिन दिया है, जो सड़क पर एक मजबूत उपस्थिति दिखाता है।

एक्सटीरियर हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें ग्लॉसी ब्लैक स्पोर्टी ग्रिल, ब्लैक ट्रंक लिप स्पॉइलर, ग्लॉसी ब्लैक शार्क फिन एंटीना, विशिष्ट स्पोर्ट एम्बलम, स्पोर्टी ग्रे मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स और कंट्रास्ट स्टाइलिंग के लिए ब्लैक ORVMs मिलता है।

दूसरी तरफ, बात करें इंटीरियर अपग्रेड्स की तो इसमें रेड स्टिचिंग के साथ ऑल-ब्लैक लेदरेट सीट्स, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर रेड एक्सेंट इंसर्ट, ग्लॉसी ब्लैक एसी वेंट, ब्लैक रूफ लाइनर और पिलर ट्रिम्स और ज्यादा इमर्सिव केबिन फील के लिए 7-कलर रिदमिक एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है।

हुड के अंदर, सिटी स्पोर्ट में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन (E20 ईंधन संगत) द्वारा ऑपरेटेड है, जिसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ जोड़ा गया है। यह 121 PS की शक्ति और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिसकी सर्टिफाइट फ्यूल इफिसियंसी 18.4 km/l है।

सेफ्टी के लिए इसमें होंडा सेंसिंग, ब्रांड का एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी शामिल है, जो लेन कीप असिस्ट, टक्कर मिटिगेशन ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और बहुत कुछ ऐसे फीचर्स देते हैं। इस कार को रेडिएंट रेड मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक और प्लेटिनम व्हाइट पर्ल (पर्ल रंग पर अतिरिक्त लागत लागू) कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने कहा, “नई सिटी स्पोर्ट को युवा खरीदारों की डिमांड को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है, जो व्यक्तित्व और जोशीले ड्राइविंग अनुभव को महत्व देते हैं।

यह स्पोर्टी एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइल, ड्राइव करने में मजेदार परफॉरमेंस और डेली की उपयोगिता का एक बेहतरीन मिश्रण है, जिसके लिए होंडा सिटी जानी जाती है। इसकी कीमत इसे और भी आकर्षक बनाती है।”