नई दिल्ली। होंडा इंडिया ने अपने मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए मोस्ट-अवेटेड CB750 हॉर्नेट और CB1000 हॉर्नेट SP स्ट्रीट नेकेड बाइक को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने हाल में ही CB650R, CBR650R, CB650R E-क्लच, CBR650R E-क्लच, रेबेल 500 और X-ADV को लॉन्च किया है। आइए एक नजर डालते हैं लॉन्च हुई दोनों बाइक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कीमत: कंपनी ने होंडा CB750 हॉर्नेट को 8.60 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जबकि होंडा CB1000 हॉर्नेट SP की एक्स-शोरूम कीमत 12.36 लाख रुपये है। होंडा ने इन दोनों बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। जबकि बाइक की डिलीवरी जून 2025 तक की जाएगी।
कलर : होंडा CB750 हॉर्नेट दो कलर ऑप्शन मैट पर्ल ग्लेयर व्हाइट और मैट बैलिस्टिक ब्लैक मेटैलिक में उपलब्ध है। दूसरी ओर होंडा CB1000 हॉर्नेट SP केवल मैट बैलिस्टिक ब्लैक मेटैलिक शेड में उपलब्ध होगी जिसमें यूनिक गोल्ड एक्सेंट हैं। बता दें कि होंडा CB750 हॉर्नेट को बिगविंग और बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप जबकि CB1000 हॉर्नेट SP को केवल बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।
फीचर्स: दोनों बाइक्स में 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो ब्लूटूथ, कॉल, नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल के लिए Honda RoadSync ऐप को सपोर्ट करता है। होंडा CB750 हॉर्नेट में Showa SFF-BPTM फ्रंट USD फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक, प्रो-लिंक स्विंगआर्म, डुअल 296 mm फ्रंट डिस्क और 240 mm रियर सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप है। जबकि होंडा CB1000 हॉर्नेट SP में Showa SFF-BP फ्रंट फोर्क्स, ओहलिन्स TTX36 रियर सस्पेंशन और ब्रेम्बो रेडियल कैलिपर्स के साथ डुअल 310 mm फ्रंट डिस्क हैं।
पावरट्रेन: अगर पावरट्रेन की बात करें तो होंडा CB750 हॉर्नेट में 755cc इनलाइन ट्विन-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 90.5 bhp की अधिकतम पावर और 75Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि होंडा CB1000 हॉर्नेट SP में 999cc इनलाइन 4-सिलिंडर इंजन है जो 155bhp की अधिकतम पावर और 107Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

