होंडा की इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज पर 170 km दौड़गी, जानिए कीमत

0
8

नई दिल्ली। होंडा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल E-VO को अनवील कर दिया है। बता दें कि चीन के मार्केट में अनवील हुई ये मोटरसाइकिल एक लोकल कंपनी के साथ मिलकर बनाई गई है। मार्केट में इस मोटरसाइकिल की कीमत CNY30,000 से CNY37,000 यानी लगभग 3.56 से 4.39 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

होंडा E-VO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध होगी जो सिंगल चार्ज पर 170 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, बाइक के भारत में लॉन्च की अभी कोई संभावना नहीं है।

कुछ ऐसी है डिजाइन
होंडा E-VO 16-इंच के फ्रंट और 14-इंच के रियर व्हील्स पर चलती है जो सेमी-स्लिक टायर से लैस है। जबकि इसका वजन अलग-अलग वैरिएंट के लिए 143 किलोग्राम और 156 किलोग्राम है। इलेक्ट्रिक बाइक को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर डुअल-चैनल ABS भी मिलता है। इसे ब्लैक और व्हाइट जैसे दो कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है। इसके अलावा, बाइक में 7-इंच TFT डैशबोर्ड, नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बैटरी SOC शामिल हैं। वहीं, बाइक में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन राइड मोड भी हैं।

170 किमी का मिलता है रेंज
अगर पावरट्रेन की बात करें तो 4.1kWh बैटरी पैक वाला वैरिएंट 120 किलोमीटर की रेंज देता है। जबकि 6.2 kWh ग्रेड एक बार फुल चार्ज होने पर 170 किलोमीटर तक की रेंज देता है। पहले वाले को पोर्टेबल AC होम चार्जर के जरिए 1 घंटे और 30 मिनट जबकि दूसरे को 2 घंटे और 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।। बैटरी पैक के साथ जोड़ी गई इलेक्ट्रिक मोटर 20.5bhp की टॉप पावर जेनरेट करती है।