हॉस्टलों में भी फायर एनओसी दो वर्ष की जगह तीन वर्ष की जाए: होटल फेडरेशन
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया बताया कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर एवं होटल- रिर्सोट के लिए ली जाने वाली फायर एनओसी अब 3 वर्ष तक कर दी गयी है। यह समस्त होटल फेडरेशन के लिए गर्व का क्षण है।
राजस्थान के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए 3 वर्ष का फायर एनओसी प्राप्त करना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह उन प्रमुख मांगों में से एक थी जिसे होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान द्वारा लगातार उठाई जा रही थी ।
उन्होंने बताया कि इस सफलता का श्रेय होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान की टीम को जाता है, जिसमें विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेन्द्र सिंह शाहपुरा जिनके मार्गदर्शन और निरंतर प्रयासों ने इसे संभव बनाया।
इससे राजस्थान के पर्यटन होटल एवं हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इसी तरह हॉस्टलों पर भी फायर एनओसी 1 वर्ष की जगह 2 वर्ष कर दी गई है, जिसे भी 3 वर्ष किया जाना चाहिए ताकि हॉस्टल व्यवसाईयों को भी इसका फायदा मिल सके।

