मुंबई। Dharmendra health updates: धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करके उनके घर ले जाया गया। पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर्स ने बताया कि धर्मेंद्र के परिवार ने उनका घर पर इलाज करने का फैसला लिया है।
एक्टर को सोमवार को एडमिट करवाया गया था। इसके बाद उनकी कंडीशन सीरियस होने की खबरें आईं। बॉलीवुड के कई सिलेब्रिटीज धर्मेंद्र को देखने हॉस्पिटल पहुंचे थे। मंगलवार को धर्मेंद्र की हेल्थ से जुड़ी कई नेगेटिव खबरें आईं जिनका परिवार ने खंडन किया और उनके लिए दुआएं करने की अपील की थी। आज धर्मेंद्र एंबुलेंस से घर पहुंचे हैं।
धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के लिए अक्सर पोस्ट करते हैं। वह ही-मैन बनने का किस्सा भी बता चुके हैं। किस्सा फूल और पत्थर फिल्म का है। यह 1966 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने शक्ति सिंह का रोल किया था जो कि रफ ऐंड टफ लेकिन इमोशनल दिल का आदमी था।
एक इमोशनल सीन में शक्ति शराब पीकर एक महिला को सड़क पर लेटे देखता है। उसे देखकर निकलने के बजाये अपनी शर्ट उतारकर महिला को ओढ़ा देता है। धर्मेंद्र का ऐसा करना सीन में नहीं था बल्कि उन्होंने खुद डायरेक्टर को सलाह दी थी कि ऐसा करना चाहिए। जिससे दर्शकों को किरदार अच्छे दिल का लगे।
धर्मेंद्र का शर्ट उतारना दर्शकों को बहुत पसंद आया। तब इसके बहुत चर्चे हुए। फिल्म के जबरदस्त हिट होने में इस सीन का भी योगदान माना जाता है। तबसे धर्मेंद्र की इमेज बदल गई और वह बॉलीवुड के ही-मैन बन गए जिसके पास ताकत होने के साथ अच्छा दिल भी है।
गोविंदा ने धर्मेंद्र के लिए की दुआ
हॉस्पिटल से निकलने के बाद गोविंदा धर्मेंद्र के लिए बोले, मैं शुभेच्छा प्रदान करता हूं। ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं। ऊपर वाले ने ऐसी पर्सनैलिटी पैदा की है इस देश में। हम सब पंजाबी हैं। देश में जहां-जहां जाएंगे लोग गर्व करते हैं।

