कोटा | हाइवे-27पर बना हैंगिंग ब्रिज जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। उद्घाटन से दो दिन पहले इसे कोटावासियों के लिए खोलने की योजना है, ताकि वे इसे देख सकें और सेल्फी ले सकें। क्योंकि ट्रैफिक शुरू होने पर कोई भी यहां पैदल नहीं घूम पाएगा। कोरिया की जिस कंपनी ने इसका परीक्षण किया है, उसकी रिपोर्ट आना बाकी है। रिपोर्ट हुंडई कंपनी के पास आएगी, वह एनएचएआई को इसे लेने के लिए कहेगी, तब पूरी रिपोर्ट देखने के बाद इसे चालू किया जाएगा।
थोड़ा काम अभी भी बाकी : एनएचएआईके आरओ एम के जैन ने बताया कि इसे शुरू करने में जल्दबाजी नहीं कर सकते। यह जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। अभी कुछ काम है जो हो रहा है।

