कोटा। Heart and Asthma Medical Camp: समग्र दिगम्बर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था कोटा प्रांत द्वारा रविवार को एक विशेष निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्री पुण्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र, नर्सियां जी, दादाबाड़ी परिसर में आयोजित होगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को हृदय एवं अस्थमा रोगों के प्रति जागरूक करना व उनके लिए विशेषज्ञ परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराना है।
संस्था के महामंत्री राजेन्द्र जैन ताथेडिया ने जानकारी दी कि इस शिविर में विश्वविख्यात मेदांता हॉस्पिटल, मेडिसिटी, गुड़गांव से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पहुंच रही है। ये विशेषज्ञ हृदय और अस्थमा संबंधित रोगों की संपूर्ण जानकारी और परामर्श प्रदान करेंगे।
संस्था के अध्यक्ष सुरेश जैन हरसौरा ने बताया कि मेदांता हॉस्पिटल की ओर से एक सुव्यवस्थित मेडिकल वैन भी शिविर स्थल पर उपलब्ध रहेगी। इस वैन में आधुनिक तकनीक से लैस उपकरणों के माध्यम से ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी, पीएफटी, एक्स-रे सहित अन्य आवश्यक जांचें निःशुल्क की जाएंगी।
श्री पुण्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र नर्सियां जी के अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ एवं मनीष मोहिवाल ने बताया कि इस शिविर का संचालन महावीर संस्थान के निदेशक हुकम जैन काका के निर्देशन में किया जाएगा। विशेष बात यह है कि इस शिविर में कार्डियोलॉजी और अस्थमा रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर रोगियों को व्यक्तिगत परामर्श भी देंगे।
संस्था की ओर से पूर्व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अब तक 85 से अधिक लोग पंजीकरण करवा चुके हैं और इच्छुक व्यक्ति समय रहते पंजीकरण करवा सकते हैं।

