कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं त्योहारों के दौरान यात्रा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए संचालित की जा रही हिसार–सोगरिया–हिसार त्योहार विशेष रेलसेवा के संचालन कार्यक्रम में आवश्यक परिवर्तन किया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 04736 (सोगरिया–हिसार विशेष रेलसेवा), जो पूर्व निर्धारित तिथि 27 अक्टूबर (सोमवार) को संचालित होनी थी, अब 26 अक्टूबर (रविवार) को ही चलाई जाएगी। अतः 27 अक्टूबर को इस गाड़ी का संचालन रद्द माना जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा योजना इस परिवर्तन के अनुसार समायोजित करें।
उल्लेखनीय है कि यह विशेष गाड़ी सोगरिया स्टेशन से रात्रि 22.10 बजे प्रस्थान कर मार्ग में केशोराय पाटन, लाखेरी, इंदरगढ़-सुमेरगंजमंडी एवं सवाई माधोपुर स्टेशनों पर ठहरते हुए अगले दिन प्रातः 11.05 बजे हिसार पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में हिसार, सिवानी, सदुलपुर जंक्शन, रामपुरा बेरी, लोहारू, सूरजगढ़, चिरावा, रतनशहर, झुंझुनू, दून्दलोद-मुकुंदगढ़, नवलगढ़, सीकर जंक्शन, पलसाना, रींगस जंक्शन, चोमूं-सामोद, दहर का बालाजी, जयपुर जंक्शन, दुर्गापुरा, बनस्थली निवाई, इसारदा, चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर जंक्शन, इंदरगढ़, लाखेरी एवं केशोराय पाटन स्टेशनों पर ठहराव लेकर अपने गंतव्य को पहुंचेगी।
इस विशेष गाड़ी में कुल 16 आईसीएफ डिब्बे होंगे, जिसमें 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी एवं 08 सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने यात्रियों से अपील है कि वे यात्रा से पूर्व गाड़ियों की स्थिति, समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा एनटीईएस मोबाइल ऐप का उपयोग करें।

