25 प्रतिशत लाभांश एवं प्रोत्साहन राशि घोषित, 72 वयोवृद्ध सदस्यों का होगा सम्मान
कोटा। श्री हितकारी विद्यालय सहकारी शिक्षा समिति कोटा की आमसभा 21 सितम्बर को माहेश्वरी भवन झालावाड़ रोड पर दोपहर 12.15 बजे होगी। आम सभा में वरिष्ठजन सम्मान समारोह एवं 25 प्रतिशत लाभांश व प्रोत्साहन राशि की घोषणा कि जाएगी। समिति की अध्यक्ष सूरज बिरला ने बताया कि आम सभा में 70 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध 72 सदस्यों को शाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्षओम बिरला होगें और उर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, विधायक संदीप शर्मा एवं कल्पना देवी, महापौर राजीव अग्रवाल, कोटा सरस डेयरी अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी एवं लव शर्मा विशिष्ट अतिथि की रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में कोटा नागरिक सहकारी बैंक एवं रेडक्रॉस के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला व जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला का सानिध्य भी प्राप्त होगा। संस्था के अधिशाषी निदेशक राजेश बिरला ने बताया कि समिति 79 वर्षो से कार्यरत है, जहां 5 मिनट में गोल्ड लोन मिलता है। मात्र 80 पैसे प्रति सैकेडे की दर से यह लोन दिया जाता है।
संस्था के अधिशाषी निदेशक राजेश बिरला ने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में महिला बी.एड.कॉलेज संचालित करने वाली राजस्थान की एक मात्र यह स्वायत्तशासी संस्था है। संस्था अपने सदस्यों को सोने के जेवर, एन.एस.सी. किसान विकास पत्र, एल.आई.सी. पॉलिसी एवं मकान की जमानत पर एवं मकान निर्माण पर 10 प्रतिशत की दर से ऋण उपलब्ध कराती है।जमाओं पर 1 वर्ष पर 7.5 प्रतिशत एवं वरिष्ठ नागरिको को 0.50 प्रतिशत ब्याज अधिक प्रदान कर 8.00 प्रतिशत करती है।
उन्होने बताया कि संस्था की कार्यशील पूंजी 182 करोड़ है। वार्षिक टर्नओवर 702 करोड़ कुल ऋण 52.61 करोड एवं सदस्यों की अमानते 125.21 करोड़ की धनराशि जमा है। संस्था में विभिन्न बैंको में 140 करोड की राशि विनियोजित कर रखी है। आगामी वर्ष में 10 करोड रुपये का अतिरिक्त ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया हैं।
संस्था ने वर्ष 2024-2025 में 37 करोड का ऋण वितरण किया है। संस्था द्वारा संचालित हितकारी सहकारी महिला शिक्षा महाविद्यालय गढ़ पैलेस से अपने निजी भवन कैथून रोड धाकडखेडी में चल रहा है महाविद्यालय में वर्तमान में 633 छात्रायें बी.एस.सी. एवं बी.एड. में अध्यनरत है।
समिति के मंत्री चंद्र मोहन शर्मा ने आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में समिति सदस्यों को उपस्थित होने वाले सदस्य से कहा कि सदस्य खाते की पासबुक फोटो सहित परिचय पत्र साथ लाएं ।
पुस्तिका का विमोचन
इस अवसर पर हितकारी समिति की आम सभा अधिवेशन पुस्तिका का विमोचन समिति की अध्यक्ष सूरज कृष्ण बिरला, नागरिक बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, मंत्री चंद्र मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष दयाकृष्ण बिरला, उपाध्यक्ष उषा न्याति, डायरेक्टर राहुल बिरला, मंजू बिरला, संजय बिरला, रचना दंडोतिया, गोकुलदास मोहता, महाप्रबंधक संदीप सक्सैना, शाखा प्रबंधक हेमेन्द्र जैन एवं राजेश शर्मा ने किया।

