ट्रेवल मार्ट के आयोजन में भागीदारी निभाने पर अधिकारियों का किया अभिनंदन
कोटा। कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट में कोटा विकास प्राधिकरण एवं सिटी पार्क मैनेजमेंट द्वारा निभाई गई भागीदारी के लिए आयुक्त ममता तिवारी, सचिव मुकेश चौधरी, डायरेक्टर इंजीनियर रविंद्र माथुर, अधिशासी अभियंता रिवर फ्रंट महेंद्र सक्सेना, अधिशासी अभियंता (लाइट) ललित मीणा, सिटी पार्क के संचालक दीपक राजवंशी का होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा अभिनंदन किया गया।
होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि इस आयोजन ने भव्यता और सफलता में अपने नए आयाम स्थापित किए हैं। इसमें पयर्टन मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी, राजस्थान पर्यटन विभाग के करीब 50 से अधिक अधिकारी, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल अरुण श्रीवास्तव, एडिशनल डायरेक्टर संजय मचान, राजस्थान पर्यटन विभाग की कमिश्नर रुक्मणी रियार, एडिशनल डायरेक्टर आनंद त्रिपाठी, दिलीप सिंह राठौड़ एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, सचिव रणविजय सिंह और कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया सहित उनकी पूरी टीम ने चार दिन तक कोटा प्रवास करके इस आयोजन को सफलता प्रदान की।
इस आयोजन मे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पुरातत्व विभाग के अध्यक्ष ओंकार सिंह लक्खावत, विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी, कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद महाराज इज्यराज सिंह ने शिरकत करके इस आयोजन की शोभा बढ़ाई। उन्होंने इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर का आयोजन बताया।
संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया इस आयोजन में सहभागी बने सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवं हाडोती पर्यटन की सेविनिईयर देकर उनका हार्दिक आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त अनिल अग्रवाल ने कहा कि ट्रेवल मार्ट का आयोजन राष्ट्रीय स्तर का रहा है। इसमें निरंतरता बनाए रखना है। जिस मकसद को लेकर यह आयोजन हुआ है, उस दिशा में हाडोती के पर्यटन को आगे बढ़ा सकेंगे।
आयुक्त ममता तिवारी एवं सचिव मुकेश चौधरी ने कहा कि जिस स्तर के टयूर ऑपरेटर पूरे देश से बुलाए गए थे और जिस तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है, उससे लगता है कि हाड़ोती एक नई पर्यटन की डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा। आने वाले समय में भारी मात्रा में पर्यटको का यहां आना होगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने हाड़ोती के पर्यटन विकास के लिए इसे बहुत ही अच्छा बताया।
इस अवसर पर शुभम ग्रुप के निदेशक एवं सिटी पार्क के संचालक दीपक राजवंशी ने ट्रैवल मार्ट के सफल आयोजन के लिए फेडरेशन के अध्यक्ष माहेश्वरी और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास और सभी के सहयोग से इस आयोजन में देशभर में होने वाले ट्रैवल मार्ट के आयोजन में प्रथम पारी में खड़ा कर दिया है।
इस आयोजन के माध्यम से आने वाले समय में ट्रैवल एजेंटों के डायरेक्टर, संचालकों के माध्यम से हाड़ोती के पर्यटन को राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा पाएंगे। अध्यक्ष माहेश्वरी ने बताया कि ट्रेवल मार्ट के लिए देश भर में किए गए रोड शो के बाद करीब 10 हजार रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे, जिसमें से उन्होंने एक हजार टूर ऑपरेटर का चयन किया गया था।
उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह आयोजन अव्वल दर्जे का रहा है। उन्होंने हाड़ोती के आतिथ्य सत्कार की सराहना करते हुए कहा इस तरह का आतिथ्य सत्कार राजस्थान की संस्कृति का परिचायक है।

