कोटा। पंडित रवि गौतम (कनंदाफल वाले) की श्रीमद् भागवत कथा द्वारिका में 16 से 22 जनवरी तक द्वारिका पुरी गुजरात में आयोजित होगी। जिसमें हाडोती के 1551 भागवत प्रेमी गरीब परिवारों को निःशुल्क धाम दर्शन एवं भागवत कथा श्रवण का अवसर प्राप्त होगा।
समिति के महामंत्री हरिओम गौतम ने बताया कि हाड़ौती संभाग से 2501 श्रद्धालु 16 जनवरी से 22 जनवरी तक द्वारिका पुरी गुजरात में भागवत कथा का श्रवण करेंगे, जिसमें से 1551 गरीब परिवारों के यात्रियों को निःशुल्क धाम दर्शन एवं भागवत कथा का श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि 40 बसों को 14 जनवरी को कोटा स्टेडियम से भारतीय जनता पार्टी के देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो 15 जनवरी को द्वारिका पुरी पहुंचेंगी। जहां पर 16 से 22 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। कथा का वाचन हाडोती संभाग के गो सेवक सेवाभावी संत पं. रवि गौतम के मुखारविंद से होगा। इस पावन कार्य में पं. रवि गौतम द्वारा भी 3,51,000 रुपए का सहयोग प्रदान किया है।
गौतम ने बताया कि भागवत कथा प्रेमियों के लिए रहने खाने पीने की संपूर्ण व्यवस्थाएं निःशुल्क रहेगी। जो भी यात्री इस कथा में हाड़ौती से जा रहे हैं, उनके लिए एवं मेडिकल, सुरक्षा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
गौतम ने बताया कि इस विशाल आयोजन के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है, जिनके माध्यम से गुजरात प्रशासन को संपूर्ण यात्रियों की सुरक्षा एवं आवागमन को सहज एवं सरल बनाने के लिए परिवहन विभाग एवं मंदिर प्रशासन को पत्र द्वारा अवगत करवा दिया गया है। गुजरात प्रशासन एवं मंदिर प्रशासन को पाबंद किया गया है। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण की जा चुकी हैं।
कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
गौतम ने बताया कि उक्त विशाल आयोजन के लिए संपूर्ण जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को सौंपी जा रही है। हाडोती का यह विशाल एवं अद्भुत आयोजन होगा। जिसमें इतनी बड़ी विशाल संख्या में निःशुल्क यात्रा का लाभ लेंगे।

