हाड़ौती में कालीसिंध थर्मल झालावाड़ में 500 मेगावाट का ट्रांसफार्मर स्थापित

0
15

कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम द्वारा कालीसिंध थर्मल झालावाड़ में 500 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। यहां पूर्व में 325 मेगावाट का ट्रांसफार्मर स्थापित था। जिसे बदलकर 500 मेगावाट का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे संपूर्ण हाड़ौती क्षेत्र को तकरीबन 175 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली मिल सकेगी।

प्रसारण निगम के एसई सुनील श्रोत्रिय ने बताया कि उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगने से संपूर्ण हाडोती में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारु करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि कोटा संभाग में विद्युत प्रसारण तंत्र को मजबूत करने हेतु 500 एमवीए का ट्रांसफार्मर कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में स्थापित करना प्रस्तावित किया गया था।

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की तकनीक दक्षता को देखते हुए कालीसिंध थर्मल में यह ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य विद्युत निगमों की कॉर्डिनेशन कमेटी द्वारा विद्युत प्रसारण निगम को दिया गया था।

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम में यह कार्य सीएमडी सिद्धार्थ सिहाग, डायरेक्टर टेक्निकल, एके शर्मा, डायरेक्टर ऑपरेशन एससी मीणा, चीफ इंजीनियर केके मीणा के मार्गदर्शन में किया गया।

गौरतलब है कि कोटा संभाग में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से स्थापित 500 एमवीए का पहला ट्रांसफॉर्मर है। इस ट्रांसफार्मर से मोडक भवानी मंडी इकलेरा झालावाड़ आदि इलाकों में विशेष लाभ मिलेगा।