होटल फेडरेशन के पदाधिकारियों ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष बिरला का किया अभिनंदन
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के पदाधिकारियों ने कोटा में ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट को मंजूरी दिलाए जाने पर बुधवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का उनके निवास पर हार्दिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के सभी सभांगों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पूरे राज्य के पर्यटन विकास में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं। हम हाड़ौती में औद्योगिक एवं पर्यटन शिक्षा के विकास के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। यहां के पर्यटन और औद्योगिक विकास की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए राज्य भर के हाड़ौती क्षेत्र में पर्यटन से संबद्ध इकाइयां होटल -रिसोर्ट की स्थापना करें एवं हाड़ौती में निवेश के लिए आगे आएं।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे उनको बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आने वाले समय में हाड़ौती में हवाई सेवा की स्थापना के साथ-साथ भारत माला रोड से भी हाड़ौती चार जगह से जुड़ रहा है। रेल मार्ग से भी सीधा हर शहर जुड़ा हुआ है। वर्तमान में दोनों रेलवे स्टेशनों का विकास का कार्य चल रहा है, जिन्हें एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा और आने वाले समय में कोटा की पहचान राज्य की प्रमुख नगरी के रूप में होगी।
होटल फेडरेशन राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बिरला को बताया कि राज्य के पर्यटन विकास को लेकर कोटा में 2-3 एवं 4 जनवरी 2026 को कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट को लेकर दिल्ली में बैठक में भाग लेने आये थे।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रण विजय सिंह ने कहा कि कोटा बूंदी में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रूप में आपके प्रयासों से हाड़ौती की जनता को बेहतरीन तोहफा मिला है। यह राज्य का सबसे सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, जिसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के पर्यटन के विकास के लिए हवाई सेवा वर्तमान समय में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने कहा कि वर्तमान में कोटा बूंदी की अर्थव्यवस्था में ठहराव आया है। इस ठहराव को दूर करने के लिए कोटा की अर्थव्यवस्था को पुनः नई दिशा देने के लिए इस घोषणा से कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि 2 वर्ष की समय सीमा में ही हवाई सेवा का कार्य पूर्ण होगा। लेकिन वर्तमान में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा कोटा हाडौती को पर्यटन नगरी के रूप में स्थापना करने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। हमें यह योजना भी बनानी पड़ेगी कि एयरपोर्ट बनने के साथ ही हमें किस तरह से यहां ट्रैफिक मिले, जिससे यहां का संपूर्ण विकास हो सके। साथ ही बड़े उद्योगों की स्थापना करनी होगी।
क्योंकि हवाई सेवा की घोषणा के साथ-साथ कोटा में पर्यटन निवेश करने वाले हमारे पूरे प्रदेश के होटल व्यवसाई उत्साहित हैं। वह हाड़ौती में निवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके लिए हमने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग ले रहे राजस्थान के समस्त संभागों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अभी से ही हाड़ौती के पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर को दृष्टिगत रखते हुए यहां पर निवेश करने के लिए आगे आए।
किस क्षेत्र से सबसे ज्यादा पर्यटक हाडोती में आ सकता है। उन क्षेत्रों से भी नियमित हवाई सेवा शुरू की जाए जैसे इंदौर, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, पुष्कर, दिल्ली आगरा, बेंगलुरु जैसे शहरों से रोजाना लाखों की संख्या में पर्यटक आएंगे।
उन्होंने कहा कि हाड़ौती के समुचित औद्योगिक विकास को देखते हुए आईटी सेक्टर सर्विस सेक्टर, ऑटोमोबाइल एवं सोलर पैनल जैसे बड़े वृहद उद्योगों को भी कोटा में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। ताकि कोचिंग व कोटा को अर्थव्यवस्था में आए ठहराव को दूर करने के लिए बड़े-बड़े सर्विस सेक्टर, कोचिंग संस्थान एवं अन्य कोचिंग संस्थानों को भी कोटा में आमंत्रित किया जाए जो सर्विस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से यहां पर कोचिंगों को स्थापित किया जाएगा। कोटा जैसा कोचिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में कहीं नहीं है। हमारे यहां कम विद्यार्थी आने के कारण जो व्यापार कमजोर हुआ है, उसे पुनः गति मिलेगी। निश्चित ही शहर की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी। कोटा शहर देश की प्रमुख पर्यटन नगरी औद्योगिक नगरी शिक्षा नगरी के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा।
इन पदाधिकारियों ने किया अभिनन्दन
बिरला का अभिनंदन करने वालों में होटल फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष शेलेश प्रधान एवं सचिव संदीप गोंगिया, जयपुर संभाग के कई पदाधिकारियो के साथ उदयपुर संभाग के अध्यक्ष राकेश चौधरी, भरतपुर संभाग के अध्यक्ष अनुराग गर्ग, जोधपुर संभाग के अध्यक्ष पवन मेहता, बीकानेर संभाग के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, अम्बालाल साहू, महासचिव खुशाल पारीक, भरतपुर संभाग के अध्यक्ष अनुपम सिंह, माउंट आबू रोड के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, पुष्कर से अनिल शर्मा, सवाई माधोपुर जिले से काजी अहतशामुद्दीनन एवं काजी इमामुददीन सहित कोटा संभाग के बूंदी इकाई के अध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, भगवान मंडावरा, मुकेश श्रृंगी, लोकेश श्रृंगी, बूंदी मैरिज गार्डन के अध्यक्ष आलोक दाधिच, झालावाड़ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह झाला सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।



