लोकसभा अध्यक्ष ने हाड़ौती कोटा ट्रैवल मार्ट की तैयारियों की जानकारी ली
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग ने दिसंबर- जनवरी माह में प्रस्तावित कोटा ट्रैवल मार्ट को लेकर संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की। होटल फेडरेशन ने हाड़ौती कोटा ट्रैवल मार्ट के कोटा में आयोजित करवाने के लिए स्वीकृति दिलाई जाने पर स्पीकर बिरला का आभार प्रकट किया।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया कि राज्य में जयपुर के बाद कोटा ही पहला संभाग है जहां पर राष्ट्रीय स्तर पर ट्रैवल मार्ट का आयोजन हो रहा है। जो हाड़ौती के पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय मानचित्र पर पहचान दिलाने के लिए कारगर सिद्ध होगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि हाड़ौती कोटा ट्रैवल मार्ट के आयोजन को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान करने पर हाड़ौती के आमजनों को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन ऐतिहासिक भव्य एवं अनूठा होना चाहिए। ओम बिरला ने कहा कि इस आयोजन मे सभी वर्गों को जोड़ा जाए। राष्ट्रीय स्तर पर इस आयोजन का प्रचार प्रसार कर पूरे देश के ट्यूर ऑपरेटर्स, पर्यटन से जुड़े लोगों को कोटा में ट्रेवल मार्ट में बुलाया जाए।
उनकी मेहमान नवाजी में कोई कमी नहीं आए और उनको पूरे हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाए। साथ ही हाड़ौती के प्रसिद्ध उत्पादों का प्रदर्शन भी ट्रेेवल मार्ट में किया जाए, ताकि उनका भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार हो सके। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को राज्य सरकार एवं प्रशासन की ओर से आयोजन का पूर्ण सहयोग दिए जाने और इस आयोजन को भव्य स्वरूप दिए जाने के बारे में मार्ग दर्शन दिया।
इसके लिए उन्होंने ओ एस डी राजेश गोयल को निर्देश दिए की हाड़ौती कोटा ट्रेवल मार्ट से पूर्व हाड़ौती के सभी पर्यटन स्थलों को खूबसूरत बनाने, शहर को स्वच्छता प्रदान करने, अतिक्रमण मुक्त करने एव जिन भी पर्यटन स्थलों का विकास किया जाना प्रस्तावित है, उन्हें शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष माहेश्वरी, महासचिव पाडिया एवं मुख्य सलाहकार मूंदड़ा ने लोकसभा अध्यक्ष को हाड़ौती कोटा ट्रैवल मार्ट की तैयारियों से भी अवगत कराया। उन्होंने हाड़ौती के संपूर्ण पर्यटन स्थलो के विकास को दृष्टिगत रखते हुए हाड़ौती कोटा ट्रेवल मार्ट से पूर्व सभी कार्यों को पूर्ण किए जाने एवं इस दिशा में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य होने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्हें शीघ्र पूरा करने का मांग पत्र पेश किया।
उन्होंने बताया कि कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट को भव्य और आकर्षक बनाने एवं कोटा को भारत के मानचित्र पर पर्यटन नगरी के रूप मे विकसित करने के संदर्भ में ट्रेवल मार्ट से पूर्व कोटा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने, शहर मे साफ़ सफाई रखने, पेड़ लगाने, जो पर्यटन स्थल हैं उनकी देखभाल और सार संभाल रखने, मुकुंदरा और रामगढ़ अभ्यारण्य में बाघ/बाघिन की संख्या जल्दी बढ़ाने, प्रीबेस जल्द बढ़ाने के लिए कोर एरिया में सफारी, सफारी के लिए गाड़ियां लगाने, चंबल में क्रूज़ चलाने, कोटा में स्नेक पार्क को जल्द चालू करवाने के लिए, दरा की नाल का समाधान निकालने के बारे मे अवगत कराया।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजेश गोयल से मिलकर ट्रेवल मार्ट आयोजन की सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजेश गोयल ने प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि हम यह ट्रेवल मार्ट अब तक हुए राजस्थान में ट्रैवल मार्ट से बेहतर और भव्य बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।
संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने लोक सभा अध्यक्ष को बताया कि ट्रेवल मार्ट के कोटा में आयोजित करने के लिए राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं पयर्टन मन्त्री दीया कुमारी एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों का भी कोटा मे मंजुरी दिलाने मे पूरा योगदान रहा है। हम सभी के सामुहिक प्रयासो से कोटा ट्रेवल मार्ट ऐतिहासिक अद्भुत एव बहुउपयोगी साबित होगा।

