होटल फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने धरोहर प्राधिकरण के चेयरमेन लखावत से भेंट की
कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के चेयरमेन ओंकारसिंह लखावत से भेंट की।
होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने लखावत को बताया कि हाड़ौती के कोटा, बूंदी, बांरा एवं झालावाड़ में ऐतिहासिक धरोहर की भरपूर संपदा है।
बूंदी में तारागढ़ किला, रानी जी की बावड़ी, 84 खभों की छतरी, सुख महल, चित्रशाला , शिखर ब्रज, जैत सागर, नवल सागर, बांरा में भण्डदेवड़ा मंदिर, रामगढ़ कैटर, शाहबाद फोर्ट, सीताबाड़ी, झालावाड़ में गागरोन का किला, कौलवी की गुफाएं, भवानी नाट्यशाला, सूर्य मंदिर इन सभी पर्यटन स्थलों का वर्तमान में पुनः उत्थान होना चाहिए। यह स्थल अतिक्रमण से मुक्त होना चाहिए। साथ ही वहां तक आने-जाने का आवागमन सुगम होना चाहिए।
कोटा की भी पुरा संपदाओं को भी विकसित किया जाना चाहिए, जिससे कोटा में जनवरी माह में होने वाले कोटा ट्रैवल मार्ट में आने वाले पर्यटकों, ट्यूर ऑपरेटर्स व अन्य को यहां कि पुरातत्व संपदा को देखने का मौका मिल सके। हाड़ौती पर्यटन में कारगर साबित हो सके एवं देश- प्रदेश मे हाड़ौती की बेहतरीन पुरातत्व संपदा का संदेश जा सके।
ओंकार सिंह लखावत ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वे राज्य को पर्यटन हब बनाने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं। पिछले दिनों उन्होंने हाड़ौती क्षेत्र का दौरा करके इन सभी चीजों का संज्ञान लिया था। शीघ्र ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाये जाने के लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं कोटा सभांग के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

