हाड़ोती राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर बढ़ता हुआ बेहतरीन डेस्टिनेशन: रूकमणि रियार

0
25

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में राजस्थान पर्यटन विभाग की आयुक्त रुकमणि रियार ने स्टाल पर आकर पर हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, फेडरेशन ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ़ राजस्थान (FHTR) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला भी उनके साथ रहे।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा ने बताया कि फेडरेशन के पदाधिकारियों ने राजस्थान पर्यटन विभाग की आयुक्त रुकमणि रियार का अभिनंदन करते हुए हाड़ोती के पर्यटन स्थलों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई। साथ ही 2-3-4 जनवरी 2026 को पयर्टन विभाग के सहयोग से कोटा में आयोजित होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट की तैयारियों से अवगत कराया।

कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि उनके द्वारा राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट मे लगी 250 स्टालों पर जाकर पर्यटन से जुड़े लोगों एवं होटल रिसोर्ट के संचालकों से संपर्क किया जा रहा है। पूरे देश के कोने-कोने से आए ट्रेवल एजेंटों एवं पर्यटकों को हाड़ोती के पर्यटन स्थलों के चित्रण व जानकारी देने के साथ कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में आने का आमंत्रण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही देश के महानगरों में रोड शो का आयोजन कर कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का प्रचार प्रसार किया जायेगा। पर्यटन से जुड़े लोगों, टयूर एजेंसी एवं ट्यूर ऑपरेटर्स को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा ।

पर्यटन विभाग की आयुक्त रुकमणि रियार ने कहा कि हाड़ोती मे ऐतिहासिक, पुरातत्विक, धार्मिक, जल, जंगल एवं आधुनिक पर्यटन स्थलों की भरमार है। पर्यटन विभाग राजस्थान द्वारा इस मार्ट में भी हाड़ोती के पर्यटन स्थलों का भरपूर प्रचार प्रचार किया जा रहा है, जिससे बाहर से आए ट्यूर ऑपरेटर्स एवं पर्यटकों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हाड़ोती आने वाले समय में राज्य की बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित होगा। वर्तमान में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं कोटा संभाग द्वारा किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों से हाड़ोती राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए सार्थक साबित होगा।

उन्होंने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन से इस दिशा में पर्यटन विभाग और होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान और कोटा डिवीजन का सार्थक कदम है। हमे ऐसे आयोजन निरंतर करने होंगे।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि उन्होंने राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट में देश भर से आने वाले कई टूर ऑपरेटर्स को कोटा, बूंदी, रणथंभोर के भ्रमण और यहां के पर्यटन स्थलों को दिखाने के लिए भेजा जा रहा है। उनका पूरा प्रयास है कि वे निरंतर हाड़ोती के पर्यटन विकास के लिए कार्य करेंगे।

इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। ट्यूर ऑपरेटर्स एवं पर्यटन से जुड़े लोगों को हाड़ोती नई डेस्टिनेशन के रूप में पसंद की जा रही है। अब राज्य में आने वाले पर्यटकों द्वारा भी राज्य में नए पर्यटन डेस्टिनेशन की मांग की जा रही है। इसके लिए हाड़ोती को सबसे उपयुक्त नई डेस्टिनेशन के रूप में देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को अभूतपूर्व बनाने के लिए होटल फेडरेशन आफ राजस्थान की सभी संभागीय टीम सकारात्मक रूप से काम कर रही है। इसके प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं की जा रही है। हम पूरी तरह से राज्य में पर्यटन विकास के लिए कटिबद्ध हैं। इसी दिशा में कोटा में होने वाले कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट भी हाड़ोती के पर्यटन विकास की कड़ी में एक नया अध्याय लिखेगा।

इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ़ राजस्थान (FHTR) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा कि हाड़ोती क्षेत्र में सभी तरह के बेहतरीन पर्यटन स्थल हैं। कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन से हाड़ोती राजस्थान की एक नई पयर्टन डेस्टिनेशन के रूप में पर्यटन मानचित्र पर स्थापित होगी, जिससे यहां की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार बढेगा।