कोटा। कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट को लेकर आज दिल्ली में आयोजित रोड शो एवं स्टेट होल्डर मीट में राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन से जुड़े एवं टूर आपरेटर्स की करीब 300 कंपनियों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन की टीम के पदाधिकारी अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व मे दिल्ली पहुंचे। इसी के साथ कोटा इवेंट संगठन, चंबल फिल्म फेस्टिवल एवं कोटा टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी इस आयोजन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। साथ ही होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के पदाधिकारी भी अध्यक्ष हुसैन खान संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह के नेतृत्व में दिल्ली पहुंच चुके हैं।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि पर्यटन स्वागत केंद्र नई दिल्ली के प्रोगामर छत्रपाल यादव एवं पर्यटन अधिकारी मनोज कुमार भी सम्मिलित होंगे। राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा भी राज्य में पर्यटन विकास को लेकर बनाई गयी डॉक्यूमेंट्री फिल्म के प्रदर्शन के साथ-साथ राज्य व हाड़ोती के पर्यटन विकास एवं जानकारी के साथ-साथ भागीदारी निभा रहे हैं
उन्होंने बताया कि इस रोड शो मे सभी टूर एजेंसियां एवं पर्यटन से जुड़े लोगों को कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में भागीदारी निभाने हेतु आमंत्रित किया जाएगा। रोड शो एवं स्टेट होल्डर मीट आयोजन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष द्वारा हाड़ोती के पर्यटन स्थलों को लेकर बनाई गयी 25 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म की लॉन्चिंग करने के साथ ही उसे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा। जहां भी रोड शो के आयोजन होंगे, वहां पर इसका प्रदर्शन किया जाएगा।
अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के ट्रेवल मार्ट का आयोजन कोटा के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हाड़ोती के सभी जनप्रतिनिधि, व्यापारी, उद्यमी एवं आमजनों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

