हाड़ोती ट्रैवल मार्ट का राजस्थानी अंदाज में रंगारंग आगाज, टूर ऑपरेटर्स बोले वाह

0
9

विरासत और प्रकृति का अनूठा संगम है हाड़ौती, अब पर्यटन को लगेंगे पंख : बिरला

कोटा। तीन दिवसीय कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट का रंगारंग आगाज शुक्रवार सुबह चम्बल रिवर फ्रंट से हुआ। होटल फेडरशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन की ओर से आयोजित ट्रेवल मार्ट में आने वाले अतिथियों का राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया किया गया। उनके स्वागत में जगह जगह विभिन्न लोक नृत्यों की प्रस्तुति, चम्बल सफारी एवं चंबल रिवर फ्रंट घुमाने की व्यवस्था की गई थी। जिसको देखकर टूर ऑपरेट्स, ब्लोगर्स एवं यूट्यूबर्स बोले वाह।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार शाम को चंबल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधियों और अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने हाड़ौती की पर्यटन संभावनाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने के प्रयासों की सराहना की।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र किलों, बावड़ियों, ऐतिहासिक धरोहरों और धार्मिक आस्था स्थलों से समृद्ध है। चंबल अपने आप में एक प्रमुख आकर्षण है, जहाँ जल और जंगल का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। रिवरफ्रंट, चंबल सफारी, बून्दी का तारागढ़, ऐतिहासिक किले और पारंपरिक मेले–उत्सव पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि हाड़ौती की विरासत, वीरता की कथाएँ और सांस्कृतिक परंपराएँ इस क्षेत्र को विशिष्ट पहचान देती हैं।

बिरला ने कहा कि आने वाले समय में पर्यटन स्थलों के उन्नयन और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। चंबल क्षेत्र में अभयारण्य से जुड़ी अधिसूचनाओं के बाद सफारी गतिविधियों को और सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को सुरक्षित और बेहतर अनुभव मिलेगा। उन्होंने ट्रैवल एजेंट्स और होटल उद्योग से आग्रह किया कि वे देशी–विदेशी पर्यटकों को हाड़ौती से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

कोटा होटल फेडरेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बीते एक वर्ष में हाड़ौती के पर्यटन स्थलों को देश–दुनिया तक पहुँचाने में सराहनीय कार्य हुआ है। ट्रैवल मार्ट जैसे आयोजन हाड़ौती को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में हर वर्ष ऐसे आयोजनों में देश-विदेश के अधिक ट्रैवल एजेंट्स भाग लेंगे।

सौर ऊर्जा को मिलेगा प्रोत्साहन
समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पर्यटन क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रगतिशील नीतियां लागू कर रही है, जिससे पर्यटन विकास के साथ-साथ हरित ऊर्जा को भी प्रोत्साहन मिलेगा। समारोह को विधायक संदीप शर्मा एवं विधायक कल्पना देवी ने भी बोधित किया

26 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल
कार्यक्रम के स्वागत भाषण में कोटा होटल फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि 26 राज्यों से प्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के मार्गदर्शन व सहयोग से यह आयोजन संपन्न हो पाया है। कोटा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिन्हें विस्तार देने की आवश्यकता है।

पर्यटन का दुनिया में नया अध्याय शुरू
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा कि ट्रैवल मार्ट के माध्यम से हाड़ौती के पर्यटन का दुनिया में नया अध्याय शुरू होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी जयपुर के अलावा किसी अन्य स्थान पर पहली बार ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया गया है।

हाड़ौती का सौभाग्य
प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य राज्य के जो भी संभाग पर्यटन स्थलों से भरपूर हैं और अभी तक पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर नहीं आ पाए हैं, उनका विकास करना है। उन्होंने कहा कि जयपुर के बाद हमारा सपना था कि अन्य संभागों में भी ट्रैवल मार्ट का आयोजन हो और यह सौभाग्य हाड़ौती संभाग को मिलना एक बड़ी उपलब्धि है।

मैजिकल हाड़ौती पुस्तक का विमोचन
उद्घाटन समारोह में “मैजिकल हाड़ौती” पुस्तक का विमोचन किया गया। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व की अद्भुत प्राकृतिक विरासत और समृद्ध जैव विविधता पर आधारित बहुप्रतीक्षित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘एन्चैंटिंग मुकुंदरा’ का भी विमोचन किया गया। निर्देशक अमित गोस्वामी और निर्माता कौशल बंसल, डॉ. कपिल सिद्धार्थ तथा अलौकिक जैन द्वारा निर्मित इस फिल्म में मुकुंदरा की प्राकृतिक विरासत को प्रदर्शित किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ने जंगल सफारी के लिए कैंटर का भी अनावरण किया, जिससे क्षेत्र में इको-टूरिज्म को प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान एलईडी के माध्यम से मुकुंदरा का सौंदर्य, कोटा के पर्यटन स्थलों के सुंदर दृश्य, मुकुंदरा में वन्य जीवों के दृश्य सहित कई जानकारियां प्रदर्शित की गईं।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में पर्यटन मंत्रालय के महानिदेशक अरुण श्रीवास्तव, पर्यटन आयुक्त रुकमणि रियार, संभागीय आयुक्त अनिल अग्रवाल, कलेक्टर पीयूष समारिया, केडीए आयुक्त ममता तिवाड़ी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।