हाड़ोती के पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की सराहनीय पहल: दिया

0
26

पर्यटन मंत्री ने किया ट्रैवल मार्ट प्रदर्शनी का सिटी पार्क की आर्ट गैलरी में शुभारंभ

कोटा। उपमुख्यमंत्री एवं राज्य की पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने आज कोटा में होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा आयोजित प्रथम कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट प्रदर्शनी का सिटी पार्क की आर्ट गैलरी में शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह आयोजन हाड़ोती क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि ‘हाड़ोती क्षेत्र अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत, सांस्कृतिक पहचान और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। यहां पर्यटन विकास की व्यापक संभावनाएं हैं, जो स्थानीय रोजगार, होटल उद्योग और संबंधित सेवाओं को नई गति देने में मददगार सिद्ध होगी।

राजस्थान की हमारी सरकार प्रदेश के पर्यटन को सुदृढ़ करने और नए गंतव्यों को पहचान दिलाने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इस प्रकार के आयोजन पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न हितधारकों को एक साझा मंच प्रदान करते हैं, जिससे हाड़ोती क्षेत्र की पहचान और पर्यटन मानचित्र पर उसकी मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित होती है।’

उन्होंने कहा कि जयपुर, जोधपुर और उदयपुर की तुलना में यह क्षेत्र पर्यटकों से अब तक अपेक्षित ध्यान नहीं पा सका है, जबकि यहां वन्यजीव अभयारण्य , ऐतिहासिक किले, चंबल नदी की बोट सफारी और कोटा की प्रसिद्ध साड़ियों जैसे आकर्षण मौजूद हैं। उन्होंने नए एक्सप्रेस-वे निर्माण की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर पर्यटक के कैलेंडर में कोटा और हाड़ौती शामिल होना चाहिए।

इस दौरान पूर्व सांसद व कोटा के पूर्व महाराव इज्यराज सिंह व होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की कोटा डिवीजन अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी सहित अन्य अतिथियों के साथ उन्होंने ट्रैवल मार्ट के दौरान लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। तीन सौ से ज्यादा टूर ऑपरेटर्स यहां लगी हुई प्रदर्शनी में कोटा के टूरिस्ट पैलेस व होटल अकोमोडेशन के संबंध में जानकारी ले रहे हैं।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि कोटा संभाग की दूरी भी एयरपोर्ट आ जाने से कम होने वाली है। ट्रैवलर को नई जगह बताने की आवश्यकता भी है। अब टूरिस्ट भी कुछ नया अनुभव करना चाहते हैं। यहां पर चंबल की बोट सफारी काफी अच्छी है। यह बहुत सुंदर है, जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। हम इन सब को प्रमोट करेंगे।

उन्होंने कहा कि घोषणा के अनुरूप सरकार 5 साल में 9 नए एक्सप्रेस-वे बनाएगी, जिसमें से दो एक्सप्रेस हाईवे को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया बना रही है। दो एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए काम शुरू कर दिया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में तब्दील करवाने का प्रयास कर रहे हैं.

अब अवसर मिला: पूर्व महाराज कुमार जयदेव सिंह ने कहा कि हाड़ौती में पर्यटन की असीमित संभावना है। राजस्थान में मेवाड़, मारवाड़, ढूंढाड़ व शेखावाटी सब जगह टूरिज्म अच्छे लेवल पर है, लेकिन राजस्थान का हाड़ौती रह गया है। जहां पर अभी तक टूरिस्ट नहीं आए हैं। यहां हेरिटेज, नेचर, स्थापत्य कला, प्राकृतिक विरासत, टाइगर रिजर्व, अभयारण्य, चम्बल बोट राइड है। यहां कोटा साड़ी के रूप में टेक्सटाइल टूरिज्म है।

ट्रैवल मार्ट में 9 हजार पैकेट नमकीन वितरित
हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के दौरान कोटा की प्रसिद्ध नमकीन की गुणवत्ता एवं विशेषता को देशभर में प्रचारित करने के उद्देश्य से लगभग 9 हजार पैकेट नमकीन एवं चिप्स उपहार स्वरूप वितरित किए गए। यह पैकेट देश के 26 राज्यों से आए टूर ऑपरेटरों, यूट्यूबर्स, ट्रैवल कंपनियों के प्रतिनिधियों, ब्लॉगर्स एवं बाहर से आए वीआईपी अतिथियों को वितरित किए गए। कोटा नमकीन व्यापार समितियो के सदस्यो से यह पैकेट का वितरण किया गया।

प्रदर्शनी का समय सुबह 11 बजे
कोटा हाड़ौती ट्रेवल मार्ट के तीसरे और आखिरी दिन कल रविवार को सिटी पार्क में आयोजित एक्जीबिशन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक के लिए ही आमजन के लिए खुली रहेगी। इसके बाद सिटी पार्क की आर्ट गैलरी में समापन समारोह और अवॉर्ड सेरेमनी शुरू होगी जिसमें केवल आमंत्रित अतिथियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। यह जानकारी होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने दी।