कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में विशाल 27वां हाई प्रोफाइल अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अग्रवाल रिजॉर्ट बूंदी रोड पर आयोजित किया जाएगा। जिसकी परिचय स्मारिका अग्र पहल का विमोचन शुक्रवार को माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश बिरला द्वारा किया गया।
संभाग महामंत्री संजय गोयल, महामंत्री गजानंद सिंघल ने बताया कि हाई प्रोफाइल परिचय सम्मेलन के लिए 156 युवक युवतियों ने पंजीयन कराया है। संभागीय अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से सुयोग जीवन साथी चुनने का अवसर प्राप्त होगा। विमोचन के अवसर पर समाजसेवी संदीप अग्रवाल चांदीवाले, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, रजनीश गर्ग, अंबिका गर्ग, श्याम अग्रवाल, सुधीर गुप्ता उपस्थित रहे।

