मुंबई।बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बाजार में हल्की गिरावट के बाद खरीदारी लौटी है। बीएसई सेंसेक्स 247.42 अंक ऊपर 39,821.99 पर और निफ्टी 59.65 अंक ऊपर 11,722.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में टाइटन का शेयर 4% ऊपर कारोबार कर रहा है।
बाजार में ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी है। नई डील की खबर के चलते आरआईएल का स्टॉक निफ्टी में 3% ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में क्रमश: 3% और 1% की गिरावट है। इसके अलावा कोल इंडिया और बीपीसीएल के शेयरों में भी 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 58.62 अंक ऊपर 39,633.19 पर और निफ्टी 16.85 अंक ऊपर 11,679.25 के स्तर पर खुला।
आज से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक शुरु होगी, जो 9 अक्टूबर तक चलेगी। बैठक के अंतिम दिन यानी 9 अक्टूबर को आरबीआई के गवर्नर शक्ति कांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इस बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे। खबर है कि बैठक में ब्याज दरों में कटौती का फैसला लिया जा सकता है।
मंगलवार को बाजार का हाल
मंगलवार को बाजार में बैंकिंग, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों में शानदार बढ़त देखने को मिली थी। निफ्टी में टाटा मोटर्स का शेयर 7% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ था। जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स 482 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी। कल आईटी, मेटल और एफएमसीजी स्टॉक्स में हल्की गिरावट रही थी। अंत में बीएसई 600.87 अंक ऊपर 39,574.57 पर और निफ्टी 159.05 अंक ऊपर 11,662.40 पर बंद हुआ था।

